सुरेश रैना का बड़ा बयान, कहे ये युवा खिलाड़ी भारत को दिलाएंगे टी20 विश्व कप।

सुरेश रैना का बड़ा बयान

जैसा कि दोस्तों आज के दौर में किसी भी मैदान पर स्पिनरों का प्रदर्शन काफी लाजवाब साबित होता है। इसी के साथ आपको बता दे भारतीय टीम के स्क्वाड में आज तक एक से बढ़कर एक स्पिनर गेंदबाजी करते हुए नजर आए। जिसमें लाला अमरनाथ, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन और आज का दौर में रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल हो। इन सभी ने भारतीय क्रिकेट जगत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।

इस दौरान एक सवाल यह भी उठता है कि आगामी समय में भारतीय टीम की स्पिनर का पद कौन खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ तरीके से निभा सकता है। इस सवाल का जवाब दिया भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने दिया।

मिस्टर आईपीएल ने रवि बिश्नोई को बताया भविष्य का स्टार

हाल ही में सुरेश रैना जिओ सिनेमा के शो में नजर आए। इसे शो के अंतर्गत उन्होंने रवि बिश्नोई को भविष्य का सुपर स्टार गेंदबाज भी कहा है। इसी दौरान यह भी कहते हैं कि रवि बिश्नोई आगे चलकर राशिद खान से भी शानदार गेंदबाज बन सकते हैं।

वहीं सुरेश रैना ने जियो सिनेमा पर ‘लीजेंड लाउंज’ के नए एपिसोड ‘नेक्स्ट जेन सुपरस्टार’ के दौरान अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को भविष्य के सुपरस्टार के रूप में चुना। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

“आप उन सभी बड़े गेंदबाजों को देखिए, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है, मुझे लगता है कि बिश्नोई अपने कैरेक्टर और जिस तरह से वह गेंदबाजी करता है, वह राशिद खान की तरह बन सकता है।”

आईपीएल में मचा चुके हैं तबाही

आपको बता दे रवि विश्नोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने कदम को रख चुके हैं। इस दौरान इन्होंने 10 T20 मैचो 16 विकेट चटकाए। जबकि वनडे फॉर्मेट में एक मैच खेलते हुए एक विकेट हासिल किया है। रवि ने इन मैचों में अपनी गहरी छाप छोड़ी है।

वहीं आईपीएल में यह लखनऊ सुपर जायंटस और पंजाब किंग्स की टीम में खेले हैं। रवि ने अब तक आईपीएल में 37 मैच खेलकर 37 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी 7.37 का रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top