आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 209 रनों से बड़े अंतराल में हारकर इस बड़े मुकाबले में चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया है। वही इस हार के बाद भारतीय टीम 10 साल के बाद भी एक बार फिर से कोई भी आईसीसी खीताब जीतने का सपना अधूरा ही रह गया। इस खिताबी मुकाबले में सभी को उम्मीद थी कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करेगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो पाया जिसके चलते ऑस्ट्रेलियन टीम ने आईसीसी के सभी प्रारूपों पर ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली पहली टीम बन गई है। लेकिन आपको बता दें कि हार के बावजूद भी भारतीय टीम काफी ज्यादा मालामाल हुई है। उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के झोली में भी करोड़ों रुपए आए हैं। आइए जानते हैं हार के बाद किन खिलाड़ियों को मिला कितना पैसा।
भारतीय टीम के झोली में आए ईतने करोड़ रुपए
आपको बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हारने के बावजूद भी भारतीय टीम मालामाल हो चुकी है। 2 साल तक चले इस बड़े चैंपियनशिप के टूर्नामेंट रनर अप रहे टीम इंडिया को 6.5 करोड़ रुपए मिले हैं। वही भारत को फाइनल में हराने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ इनामी राशि के रूप में 13.2 करोड रुपए दिए गए हैं। वही आपको बता दें कि आईसीसी ने साल 2021 से लेकर साल 2023 तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए कुल 31. 4 करोड़ रुपए की इनामी राशि रखी गई थी। जिसमें ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पैसा बाटने के बाद जो बचे हुए राशि रहेंगे वह सात टीमों के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग के हिसाब से बांट दिए जाएंगे।
कंगारुओं ने भारत को 209 रनों से दिया पटक
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बारे में बात करी जाए तो भारतीय टीम के कप्तान ने इस बड़े मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 469 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए। इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 296 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद भारत 173 रनों से पिछड़ गई थी। वही फिर ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गंवाकर 270 रन बनाकर पारी को डिक्लेअर कर दिया था। वहीं फिर भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन उसके बाद भारत इस लक्ष्य को हासिल कर पाने में नाकामयाब रही। भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में मात्र 234 रनों पर आउट हो गई, जिसके चलते चैंपियन बनने का सपना अधूरा ही रह गया।
विश्व टेस्ट फाइनल मुकाबला हारने के बावजूद भी टीम इंडिया हुई मालामाल, तो वही ऑस्ट्रेलिया टीम की झोली में हुई करोड़ों रुपए की बारिश, जानिए किसको कितना मिला रकम
आपको बताते चलें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी हार हो चुकी है। इससे पहले भारत विराट कोहली की कप्तानी में साल 2021 में फाइनल मुकाबला खेली थी। जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया था। उसके बाद साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत को हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट के फाइनल में हार का सामना करी है।