विराट कोहली जैसा सेलिब्रेशन…सेंचुरी ठोक सरफराज ने मैदान में मारे मुक्के, इमोशनल हो गई फैमिली, देखें वीडियो

virasl news

पाकिस्तान के खिलाड़ी सरफराज अहमद की उम्र 35 साल की है। इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ दिनों तक अपनी टीम में वापसी करने के लिए काफी संघर्ष कर रहे थे। इसके बाद इस बल्लेबाज ने ऐसा वापसी किया जिसे देख सभी लोग हैरान रह गए। पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में सरफराज अहमद ने खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है।

सरफराज अहमद ने ऐसे समय में सेंचुरी जोड़ दी जिस समय पाकिस्तान की टीम विकेट बचाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दे रही थी। पाकिस्तान टीम को पांचवे दिन मैं 319 रनों का लक्ष्य मिला है। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम के छह बल्लेबाज पवेलियन की ओर चल पड़े थे। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए सरफराज अहमद ने टीम की जिम्मेदारी ली और पूरे 9 साल के बाद एक दमदार शतक लगाया । और सभी को बता दिया है कि अभी भी उनके बल्ले में रन बनाने की क्षमता है।

विराट कोहली की तरह किया सेलिब्रेशन

सरफराज अहमद ने अपना शतक 72वे ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया था। सरफराज अहमद जब 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उन्होंने अपना शतक पूरा करने के लिए 2 रन लिए और वह पूरी तरह से जोश और उत्साह से हवा में उछल गए और बल्ला लहराते हुए रन को पूरा कर लिया। इसके बाद सरफराज ने भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी किंग कोहली के जैसा सेलिब्रेशन किया।

शतक जड़ने के बाद मैदान मैं मारे मुक्के , किंग कोहली की भी याद दिलाई

सरफराज अहमद शतक लगाने के बाद घुटने के बल पर बैठ गए और मैदान में तेजी से मुक्का मारने लगे। इनकी इस सेंचुरी को देख मैदान में सभी लोगों ने खड़े होकर इनके लिए तालियां बजाई। साथ ही इनके परिवार वाले भी इनकी सेंचुरी पर इमोशनल हो गए।

इस शतक के बाद सरफराज अहमद की हर जगह तारीफ करी जा रही है साथ ही साथ पाकिस्तान की पूरी टीम भी जोश और उत्साह से भर गई है। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों ने खड़े होकर सरफराज अहमद को बधाइयां दी। सरफराज अहमद के सेलिब्रेशन को इससे पहले विराट कोहली ने पाकिस्तान के ही खिलाफ t20 विश्व कप में मैच को जीतने के बाद मैदान में घुटने टेक कर मुक्के मारकर सेलिब्रेट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top