भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी हार दी है। इस जीत के साथ भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। वही आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम मात्र 113 रन पर ही ऑल आउट हो गई। जिसके चलते भारतीय टीम को केवल 115 रनों का लक्ष्य प्राप्त हुआ।
ऑस्ट्रेलिया के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीसरे दिन के तीसरे सेशन में ही इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। भारत ने इस लक्ष्यों को केवल 4 विकेट गंवाकर दूसरे टेस्ट मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में चेतेश्वर पुजारा और केएस भरत ने अंत में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाया। वही इस जीत के साथ भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने के लिए एक बेहतर और मजबूत स्थिति में आकर खड़े हो चुके है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए काफी मजबूत स्थिति में है भारत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में आज दिल्ली में खेले गए अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर इस सीरीज में काफी मजबूत पकड़ बना ली है। भारत ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाकर ऑस्ट्रेलिया से दो कदम आगे हो चुकी है। वही आपको बता दें कि यह इस टेस्ट सीरीज को जीतना भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए काफी महत्वपूर्ण सीरीज है।
ऐसे में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में भी हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए सबसे प्रबल दावेदार बन चुकी है। इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 61. 67 था , लेकिन वही फाइनल में जगह पक्की कर चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम का जीत प्रतिशत 136 अंक है। लेकिन दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया टीम को हराने के बाद भारत का अंक 123 हो चुका है और भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 64.06 हो गया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम अभी भी शीर्ष पर बनी हुई है ऑस्ट्रेलिया टीम का 136 अंक है और जीत प्रतिशत 66. 67 है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को चार टेस्ट मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम को दो मैच कम से कम हराना था। जो कि भारतीय टीम ने बखूबी यह काम करके दिखा दिया है। अब अगर भारत बाकी के दो टेस्ट मैच में से अगर एक मैच में भी जीत दर्ज कर लेता है, तो भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का प्रस्ताव करेंगी।