आज खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मैच में आयरलैंड की टीम ने इंग्लैंड को बरसात से प्रभावित एक मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 5 रन से पराजित कर दिया है । . आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 158 रन का टार्गेट दिया था । .जब इंग्लैंड की टीम ने अपने 14.3 ओवर में पांच विकेट गवां कर 105 रन बनाये थे। तभी मैच मे तेज बारिश की शुरूआत हो गया । उस समय इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 27 गेंद में 53 रनों की आवश्यकता थी. डकवर्थ-लुईस नियम के तहत इंग्लैंड की टीम विजयी रन मात्र 5 रन से पीछे रह गयी ।
आयरिश कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने सबसे अधिक 62 रन बनाए
इससे पहले आयरलैंड की टीम की तरफ से बल्लेबाज बालबिर्नी ने 40 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया. आयरलैंड की शुरूआत मैच मे अच्छी रही । आयरलैंड का पावरप्ले में एक विकेट पर 59 रन बने . बालबिर्नी और टकर की बैटिंग की मदद से आयरलैंड की टीम ने 100 रन केवल 68 गेंदों पर पूरे कर लिए थे । एक समय आयरलैंड की टीम का स्कोर 12 ओवर में दो विकेट पर 103 रन बना चुकी थी। बाद के आठ बल्लेबाज मिलाकर केवल 55 रन ही बना पाये । आयरिश कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने इस मैच मे सबसे अधिक 62 रन का योगदान दिया । इंग्लैंड की ओर गेंदबाजी करते हुए स्पिनर लियाम लिविंगस्टोन और तेज गेंदबाज मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट लिए।
इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका
टार्गेट का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज कप्तान जोस बटलर (00) और एलेक्स हेल्स (07) आउट जल्दी आउट होकर चलते बने । इसके बाद बेन स्टोक्स (06) भी मैदान मे ज्यादा देर तक टिक नहीं पाये । हैरी ब्रुक 21 गेंद पर 18 रन और डेविड मलान 37 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हो गए। मोईन अली 12 गेंद पर 24 रन और लियाम लिविंगस्टोन
एक रन बनाकर नाबाद रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इस प्रकार से थी
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।
इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।