जैसा कि हम सभी को पता है भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस के केनिंगस्टन ओवल मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मेजबान टीम वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। वही टॉस हारके वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बेहद खराब प्रदर्शन दिखाते हुए मात्र 114 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना डाले। जिसके चलते पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल करी है। वहीं इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने डेब्यू करते हुए ही एक स्पेशल लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी में मिला डेब्यू करने का मौका
आपको बता दे की वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जब सबके सामने प्लेइंग इलेवन के बारे में खुलासा किया तो, एक ऐसे गेंदबाज का सपना पूरा हो गया जो कई सालों से भारतीय टीम में खेलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था। आपको बता दे की यह गेंदबाज बिहार के छोटे से शहर गोपालगंज का रहने वाला है। इस गेंदबाज का नाम मुकेश कुमार है जिन्होंने इस सीजन आईपीएल में भी दमदार प्रदर्शन करके दिखाया था और इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में भी डेब्यू करते हुए एक अच्छा खासा रिकॉर्ड कायम किया है।
मुकेश कुमार ने अपने नाम करा ये खास उपलब्धि
आपको बता दे की मुकेश कुमार वनडे में डेब्यू करते हुए हैं इन दिग्गजों के लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। दरअसल वनडे फॉर्मेट और टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू के बीच में सबसे कम दिनों के अंतराल के मामले में मुकेश कुमार संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंचे हैं। इस लिस्ट में दिग्गज श्रीकांत टॉप पर है। जिन्होंने साल 1981 में टेस्ट फॉर्मेट और वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था। जो कि केवल 2 दिन का अंतर रहा था। उसके बाद आपको बता दें कि भरत अरुण ने साल 1986 इसके बाद नीलेश कुलकर्णी सन 1997 और अब तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने साल 2023 में केवल 7 दिनों के अंतर मैं ही भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने हैं।