श्रीलंका के खिलाफ त्रिवुनंतपुरम में हुए तीसरे और आखरी मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा.उन्होंने 110 गेंदों का सामना करते हुए 166 रन की एक धुंआधार पारी खेली.विराट की इस पारी में 13 चौके और आठ गगनचुंबी शामिल है.विराट ने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा.
आज हम इस लेख में बात करेंगे की वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप10 बल्लेबाजों का नाम.
10.राहुल द्रविड़
टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज में शुमार थे.वह वनडे में मिडिल ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर खेला करते थे.इन्होंने अपने 344 वनडे मैचों में 12 शतक के साथ 10,889 रन बनाए है.
9.सौरव गांगुली
टीम इंडिया के सफल कप्तानों में से एक दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली अपने अक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते थे.उनका यह अंदाज बैटिंग में भी दिखता था.सौरव ने 322 वनडे मैचों में शिरकत की जिसमे 11363 रन बनाने के अलावा उन्होंने 22 शतक भी लगाए.
8.जैक कैलिस
जब जब विश्व क्रिकेट में बेस्ट ऑलराउंडर की बात होती है. उनमें सबसे पहले नाम साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस का आता है.कैलिस ने 328 वनडे मैचों में 17 शतको के साथ 11,579 रन बनाए.
7.इंजमाम उल हक
पाकिस्तान के दिग्गज प्लेयर इंजमाम उल हक अपने जमाने के बेहद स्टाइलिश बैट्समैन माने जाते थे.उन्होंने 310 वनडे मैचों में शिरकत की जिसमे उन्होंने 10 शतक के साथ 11,739 रन बनाए.
6. महेला जयवर्धने
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने इस लिस्ट में छठवे नंबर पर है.उन्होंने वनडे क्रिकेट में 448 मैचों में 12,650 रन बनाए है.इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक लगे है.
5.विराट कोहली
इस लिस्ट में विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो वर्तमान में एक्टिव क्रिकेटर है.वो फिलहाल अभी पांचवे नंबर पर है.उनके फार्म और उम्र को देखते हुए वह इस लिस्ट में और ऊपर आएंगे.अभी तक उन्होंने 268 वनडे मैचों में 12,754 रन बनाए जिसमे उनके बल्ले से 46 शतक निकले है.
4.सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के आक्रमक बल्लेबाज जयसूर्या इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है.उन्होंने 445 मैचों में 28 शतक लगाए.इतने मैचों में 13,430 रन बनाए.
3.रिकी पॉन्टिंग
विश्व के बेहतरीन कप्तानों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग एक बेहतरीन कप्तानी के अलावा एक जबरदस्त बल्लेबाज थे. उन्होंने 375 वनडे मैचों में 30 शतक की मदद से 13,704 रन बनाए है.
2.कुमार संगकारा
श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा बाय हाथ के एक कमाल के बल्लेबाज थे.इन्होंने 404 वनडे मैचों में 14,234 रन बनाए.जिसमे 24 शतक शामिल है.
1.सचिन तेंदुलकर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम और किसी का नही बल्कि क्रिकेट के भगवान यानी दिग्गज सचिन तेंदुलकर का है.जिन्होंने 463 वनडे मैचों में सबसे 18,426 रन 44.8 के औसत से बनाए है.जिसमे 49 शतक भी शामिल है.