भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे हैं 3 मैचों की वनडे सीरीज का कल शनिवार के दिन दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला ब्रिजटाउन के ओवल मैदान में खेला गया। वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन करके दिखाया। जिसके चलते वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले को भारत से छीन कर अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि इस मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के हाथों में दी गई थी, क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में उपलब्ध नहीं थे। वहीं इनके साथ साथ कुछ युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह इस बड़े मौके का फायदा उठाने में बिल्कुल नाकामयाब रहे। जिसके चलते भारत को इस मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।
वेस्टइंडीज ने भारत को दिया तगड़ा झटका
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में उपलब्ध नहीं थे, क्योंकि उन्हें आराम दिया गया था। वही इन दोनों खिलाड़ियों के जगह पर युवा खिलाड़ियों को शामिल तो किया गया, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए भारतीय टीम को 181 रन पर ही सिमट दिया। जिसके बाद वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वही आपको बता दें कि इस जीत के साथ वेस्टइंडीज सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लि है। अब अगला अंतिम और निर्णायक मुकाबला 1 अगस्त के दिन खेला जाएगा। जोकि रोमांचक और कांटे की टक्कर भरा रहने वाला है।
4 साल के बाद भारतीय टीम को देखनी पड़े ऐसी बुरी हार
आपको बता दें कि इस मुकाबले में हार के साथ भारत की वेस्टइंडीज पर 4 साल के बाद लंबी विनिंग स्ट्रीक का रिकॉर्ड भी टूट गया है यह भारत किस टीम के खिलाफ अब तक की सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक थी। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2019 से लगातार 9 वनडे मुकाबले जीत के आए थे और इससे पहले भारतीय टीम ने 1994 और साल 2009 से 2011 के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार पांच पांच मैच जीते थे लेकिन इस मुकाबले में मिली हार के बाद यह रिकॉर्ड टूट चुका है।