भारत बनाम श्रीलंका के बीच मंगलवार के दिन 3 जनवरी से तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में भारत के लिए ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा और लोकेश राहुल शामिल नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि भारतीय टीम के लिए कौन सा खिलाड़ी ओपनिंग करेगा। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि भारतीय टीम के पास ओपनर बल्लेबाज नहीं है। भारतीय टीम के पास युवा बल्लेबाज इशान किशन , ऋतुराज गायकवाड और शुभ्मन गिल जैसे बल्लेबाज उपलब्ध हैं।
लेकिन अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि भारतीय टीम कौन से ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में खेलने के लिए उतरेगी। लेकिन पीटीआई के आधार पर ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड की जोड़ी पहले T20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ ओपनिंग करते नजर आएगी। ईशान किशन लंबे समय से ओपनिंग करते आ रहे हैं वही ऋतुराज गायकवाड भी कई बार टीम के लिए ओपनिंग करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की है। इसी वजह से शुभ्मन गिल को फिलहाल पहले T20 सीरीज में खेलने का मौका शायद ही दिया जाए।
शुभ्मन गिल ने अभी तक T20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू नहीं किया है। इसी कारण से टीम मैनेजमेंट अभी थोड़ा भरोसा ऋतुराज गायकवाड के ऊपर देना चाहेगी। हालांकि भारतीय टीम के पास दीपक हुड्डा और संजू सैमसंन जैसे खतरनाक बल्लेबाज भी ओपनिंग करने का विकल्प है। लेकिन इन खिलाड़ियों को मध्यक्रम में ही खेलने का मौका दिया जाएगा। ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड भारतीय टीम में ओपनिंग करते हुए बेहतर जोड़ी साबित हो सकते हैं। एक बल्लेबाज बाएं हाथ का है और एक बल्लेबाज दाएं हाथ का है जिससे श्रीलंकन गेंदबाजों को एक ही लाइन और एक ही लेंथ पर गेंदबाजी करने में काफी मुश्किल होगी।