भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले का आज तीसरा दिन खेला जा रहा है। वही इस मुकाबले के पहले दिन के पहली पारी मैं ऑस्ट्रेलिया टीम ने 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रविंद्र जडेजा रहे थे इन्होंने 5 विकेट हासिल किया था। इनके अलावा रविचंद्र अश्विन ने भी 3 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा मोहम्मद समी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट चटकाया।
वहीं भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी की शुरुआत करते हुए काफी बेहतर अंदाज में बल्लेबाजी का नजारा दिखाया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दमदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 212 गेंदों का सामना करके 120 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं भारतीय टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल जल्द ही आउट होते बने। लोकेश राहुल ने मात्र 20 रन की छोटी सी पारी खेली।
Shami bhai woh murphy hai barfi nhi😭 pic.twitter.com/B60wX2OVta
— Keshav (@KeshavG00560522) February 11, 2023
इनके अलावा रविचंद्र अश्विन और चेतेश्वर पुजारा के भी बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकले। इसके बाद विराट कोहली और डेब्यू कर रहे सूर्यकुमार यादव का भी बल्ला पूरी तरह फ्लॉप रहा। भारत के पारी को आगे बढ़ाते हुए रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया। रविंद्र जडेजा ने 185 गेंदों का सामना करके 70 रन की बेहतरीन पारी खेली इस दौरान इन्होंने 9 चौके भी लगाए हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश रविंद्र जडेजा को तोड मरफी ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया । इसके बाद बल्लेबाजी करने आए केएस भरत भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। भारत के पारी को आगे बढ़ाते हुए अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी ने बेहतरीन साझेदारी करके एक बेहतर लीड हासिल किया है।
मोहम्मद शमी ने खेला विस्फोटक पारी
अक्षर पटेल के साथ-साथ मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 47 गेंदों में 37 रन बना डाले। इस दौरान मोहम्मद शमी के बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के भी निकले हैं। आपको बता दें कि इस मुकाबले मैं भारत के पारी में मोहम्मद शमी ने ही सबसे अधिक छक्का लगाया है। लेकिन दुर्भाग्यवश अपने अर्धशतक को पूरा करने में नाकाम रहे। क्रीज पर डटकर खेल रहे अक्षर पटेल 82 रन की पारी पर टिके हुए हैं। अक्षर पटेल शतक के बेहद करीब आ गए हैं, अब देखना यही है की क्या अक्षर पटेल अपने शतक को पूरा करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं। भारतीय टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 397 रन है। इसके अलावा भारतीय टीम 220 रनों का लीड लेकर आगे चल रही है।
— realroshanmishra (@realroshanmish1) February 11, 2023
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान) , केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।