जैसा कि दोस्तों हाल ही में नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पर गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ। वही मुकाबले की बात की जाए तो पहले गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विजय शंकर की तूफानी पारी के बदौलत गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्धारित 20 ओवर में 204 रनों का विशाल स्कोर दिया।
हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था कि इस मुकाबले को कोलकाता नाइट राइडर्स अपने हाथ से गवां बैठेगा। लेकिन इस मुकाबले में कुछ अविश्वसनीय पारी देखने को मिले। 205 रन का पिछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहतर नही रही। सलामी बल्लेबाज जगदीसन सिर्फ 6 रन बनाकर तो दूसरी तरफ रहमानुल्लाह गुरबाज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद वेंकटेश अय्यर और नितिश राणा ने बीच जबरदस्त साझेदारी हुई।
जहां एक तरफ नितिश राणा ने 29 गेंदो में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रन बनाए वही दूसरी तरफ वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदो में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ले ली। राशिद खान की इस हैट्रिक के बाद कोलकता के तरफ से रिंकू सिंह नाम का एक तूफान आया। रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्का लगाकर कोलकता नाइट राइडर्स को जीत दिला दी। रिंकू सिंह ने 21 गेंदो में 48 रन बनाए।