राशिद खान की तूफानी बल्लेबाजी देख अटकी थी सबकी सांसें लेकिन अंत में हीरो बनी मुंबई इंडियंस देखें मैच हाइलाइट्स।

जैसा कि दोस्तों 12 मई को आईपीएल के अंतर्गत गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम से लाइव था। जहां पर हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के बदौलत गुजरात टाइटंस को 219 रनों का विशाल स्कोर दिया।

जैसा की दोस्तों मुंबई इंडियंस का बल्लेबाजी इस मुकाबले बेहद शानदार रहा। जहां इशान किशन 20 गेंदों का सामना करते हुए 31 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा 18 गेंदों में 29 रन बनाएं। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव और विष्णु विनोद ने शानदार पारी खेली इस दौरान विष्णु विनोद सिर्फ 30 रनों की पारी खेली लेकिन सूर्या ने शानदार शतकीय पारी खेली।

सूर्या ने खेली दमदार पारी

इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 103 रन निकले। इन्होंने अपने शतकों 49 गेंदों में पूरा किया। वही इन्होंने 11 चौके और 6 छक्के जड़े। इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 210 रहा।

191 रन बना सकी गुजरात टाइटंस

लक्ष्य का पीछा करते समय गुजरात टाइटंस निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 191 रन बना पाती है। इस दौरान टीम के ओपनर बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लाप रहे हालांकि विजय शंकर, डेविड मिलर ने 29 और 41 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन इस मुकाबले में राशिद खान ने अविश्वसनीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 79 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। जिसमें उन्होंने 10 छक्के और 3 चौके जड़े। हालांकि इस तूफानी पारी के बावजूद भी गुजरात टाइटंस को यह मुकाबला 27 रनों से हरना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top