रस्सी जल गयी मगर ऐठन नहीं गया, वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने दी धमकी

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने दी धमकी

दरअसल दोस्तों आगामी दिनों में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई को खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया नेट प्रैक्टिस में खूब पसीना बहाती हुई नजर आई‌। इसी के साथ हाल ही में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है। आइए जाने वेस्टइंडीज के कप्तान ने क्या कहा…

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने दी धमकी

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को लेकर कहा कि,

“बल्लेबाजों और गेंदबाजों के तौर पर हमें पता है कि क्या अपेक्षा करनी है और इसी के लिए तैयारी काफी अहम है। हमें टीम इंडिया और यहां के हालात के बारे में पता है, तो मानसिक तैयारी काफी जरूरी है। हमें सटीक रणनीति बनाकर उस पर अमल करना होगा।”

इन्हीं बातों के साथ आगे कहते है कि,

उन्होंने बताया है कि भारत के खिलाफ खेलने को लेकर हम बेताबी से इसका इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि 27 जुलाई से फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज और 3 अगस्त से पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी।

टेस्ट के बाद खेले जाएंगे वनडे और टी20

दरअसल दोस्तों टेस्ट मुकाबला समाप्त करने के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएंगी। जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी। वनडे सीरीज समाप्त करने के बाद इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज भी होगी जो काफी रोमांचक साबित हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top