आज राजकोट के मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान सूर्या 112 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं।
सूर्या ने खेली तूफानी पारी
मैदान पर उतरते हैं। जब यह बल्लेबाजी के लिए आए तब टीम इंडिया का स्कोर 52 रन था। मैदान पर आते ही सूर्या श्रीलंका के गेंदबाजों के ऊपर टूट पड़ते हैं। इस दौरान उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 112 रनों की नाबाद पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 7 चौके तथा 9 गगनचुंबी छक्के जड़े।
इस दौरान इन बल्लेबाजों का भी रहा सहयोग
इस मैच में भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत की शुरुआत हर बार की तरह इस बार भी साधारण रही और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 35 रन बनाए।
View this post on Instagram
इसके बाद भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल 46 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव शानदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाते हैं। इस पारी को खेलने के बाद राजकोट के फैंस सूर्यकुमार यादव को राजकोट का राजकुमार कह रहे हैं।