भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 263 रन ही बना पाए हैं। इसके अलावा भारतीय टीम भी अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 262 रन पर ऑल आउट हो गई। लेकिन इस मुकाबले में विराट कोहली ने काफी दमदार बल्लेबाजी करके दिखाया। कोहली ने 84 गेंदों का सामना करके 44 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन दुर्भाग्यवश अंपायर के गलत डिसीजन के बावजूद एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए। विराट कोहली के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल किया जा रहा है जिसमें लोग अंपायर के डिसीजन को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
विराट कोहली ने खेला दमदार पारी
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम का विकेट एक के बाद एक करके गिरता रहा लेकिन विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत के पारी को और आगे बढ़ाया। विराट कोहली ने 44 रन की शानदार पारी खेली लेकिन अंपायर के गलत फैसले से अपना विकेट गंवा बैठे। इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 4 चौके में निकले।
विकेट गिरने पर सनके विराट कोहली
अंपायर के गलत फैसले के बाद पवेलियन मैं जाते हुए विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम मे भी काफी ज्यादा गुस्सा दिखाया। कोहली के साथ-साथ कोच राहुल द्रविड़ भी बिल्कुल ना खुश दिखाई दिए। विराट कोहली इस विकेट के डिसीजन को लेकर काफी ज्यादा गुस्सा किया है। इनके विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल करते हुए लोगों ने अंपायर के डिसीजन पर सवाल खड़े किए हैं।
थर्ड अंपायर को नहीं समझ आया विकेट देने का फैसला
विराट कोहली ने मैथ्यू के गेंद पर बल्ले को लगाकर डिफेंस करना चाहा, लेकिन गेंद पैड पर लगी या फिर बल्ले पर लगी इस बात को साफ तौर से समझ नहीं पा रहे थे अंपायर जिसके कारण विराट कोहली को आउट करार दिया। इसके बाद विराट कोहली ने रिव्यु लेते हुए थर्ड अंपायर की मांग करी। थर्ड अंपायर ने विराट कोहली के विकेट को हर तरीके से जांच करते हुए देखा लेकिन थर्ड अंपायर को भी इसका पता नहीं लग पाया कि गेंद पैड पर लगी है या फिर बल्ले पर। इसके बाद अंपायर कॉल डिसीजन माना गया जिसके कारण विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया गया। इस डिसीजन के बाद फील्ड अंपायर के फैसले को आखरी माना गया लेकिन लोगों ने इस डिसीजन पर काफी नाराजगी भी जताई है।
#ViratKohli reaction After Third umpire Out decision. #INDvsAUS #INDvAUS #TeamIndia #NotOut pic.twitter.com/A66HGgPwtU
— Siddharth_Siddharth (@SiddhartSPD) February 18, 2023