महिला प्रीमियर लीग के छठे मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाएंट्स के बिच खेला गया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात ने 11 रन से इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में पहली जीत प्राप्त की। लगातार दो मैचों हारने के बाद उसने पहला मैच जिता है। दूसरी ओर, आरसीबी की टीम लगातार तीसरे मैच में हारी। गुजरात ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले batting का फैसला किया। उसने 20 ओवर में सात विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 190 रन ही बना सकी।
लास्ट ओवर में हारी आरसीबी की टीम
गुजरात जाएंट्स ने आरसीबी को नौ रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए 24 रन बनाने थे। हीथर नाइट ने try जरूर किया , लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं। वह 11 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात जाएंट्स ने पहले batting करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 201 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 190 रन ही बना पाई।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूनम खेमनार, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, मेगन शुट, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रीति बोस।
गुजरात जाएंट्स: सब्बिनेनी मेघना, सोफिया डंकली, हर्लीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर।