T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला कल यानी 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच बेहद रोमांचक साबित होगा। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अंतर्गत वेंकटेश अय्यर काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अब यह स्पष्ट हो गया है कि टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए यह पूर्ण रूप से परिपक्व हैं। लेकिन सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल के दौरान यह खिलाड़ी अब एड़ी में चोट लगने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इस घटना को इन्होंने अपने ट्विटर पर भी साझा किए हैं। तथा साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि, मैं जल्द मैदान पर लौटूंगा।
किसी भी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहे
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन काफी लाजवाब साबित हो रहा था। साथ ही इन्होंने मैदान पर शानदार शॉट भी लगाते है। गेंदबाजी के साथ-साथ इनके बल्लेबाज भी लाजवाब साबित हुई। इस सीजन के पहले मैच में उन्होंने 20 रन देकर छह विकेट निकाले तथा साथ में 62 रनों की नाबाद पारी खेलते हैं।
इसके बाद उन्होंने 57, 42 और 28 रनों की पारी खेली और वेंकटेश अय्यर ने 16 अक्टूबर को रेलवे के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था, जिसके बाद एडी़ टूटने के कारण अब इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और फिलहाल आराम कर रहे हैं।
ट्विटर के माध्यम से किए दुख को जाहिर
ट्विटर पर उन्होंने ए टूटने के फोटो साझा किए हैं तथा फोटो के कैप्शन में लिखे है कि,
‘टूटी एडी़ के साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बचे हुए मैच नहीं खेल पाने से दुखी हूं। उम्मीद करता हूं जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा। मैं किनारे से अपने मध्यप्रदेश के लड़कों को चीयर करूंगा। इसी तरह पॉजिटिव वाइब्स के साथ आगे बढ़ो।’