ऑस्ट्रेलिया टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को उनकी ऑस्ट्रेलिया देश से कई ज्यादा भारत देश में पसंद किया जाता है। वही डेविड वॉर्नर भी भारत को अपना सबसे पसंदीदा देश मानते हैं। इसके अलावा वॉर्नर को यहां पर खेलना और यहां के लोगों से प्रेम करना काफी ज्यादा पसंद है। इसके साथ-साथ वॉर्नर को इंडिया की गलियों में बिना डरे और बिना कोई सुरक्षा के रहना भी काफी ज्यादा पसंद है। वही आपको बता दें कि उन्होंने अपने बेटी का नाम भी इंडी रे वॉर्नर रखा हुआ है जोकि इंडिया के नाम से जोड़ा जाता है। वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल किया जा रहा है जिसमें डेविड वॉर्नर भारत की गलियों में खुलेआम बल्लेबाजी करते हुए आनंद ले रहे हैं। इस वीडियो में डेविड वॉर्नर खूब चौके और छक्के लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
डेविड वॉर्नर ने जमकर खेला गली क्रिकेट
ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही मुंबई की गलियों में क्रिकेट खेलते हुए काफी चर्चा में आ गए हैं। वही आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर भारत देश को अपना देश जैसा ही मानते हैं। वही इसी बीच वॉर्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल किया जा रहा है जिसमें वह गली क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को वॉर्नर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मुंबई की सड़कों पर वह क्रिकेट खेल रहे हैं।
डेविड वॉर्नर हमेशा अपने फ्रेंड्स के साथ हंसी मजाक करते हुए नजर आते रहते हैं। वही इस दौरान भी उन्होंने अपने सभी फैंस के साथ गली क्रिकेट खेलकर सबका दिन सुनहरा बना दिया। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि वॉर्नर के चाहीते फैंस उन्हें गेंदबाजी कर रहे है। वही विकेट के पीछे एक नन्हा मुन्ना लड़का विकेटकीपिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा आसपास के लोग भी वानर को अपने कैमरे में रिकॉर्ड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में डेविड वॉर्नर गली में क्रिकेट खेलने का एक अलग ही आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने कैप्शन में लिखा है कि फिट करने के लिए एक सांत सड़क मिली।
View this post on Instagram
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हुए चोटिल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में डेविड वॉर्नर भी हिस्सा बने थे। लेकिन वह न केवल 2 मैचों में ही नजर आ पाए। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उनके सिर पर काफी तेज गेंद मारी थी। जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ गया था। फिर इसके बाद वॉर्नर दिल्ली में खेले गए हैं दूसरे टेस्ट के दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में नहीं आ पाए। फिर इसके बाद पता चला कि डेविड वॉर्नर को पूरे शरीर से बाहर कर दिया गया है और वह अपने देश वापस लौट गए हैं। लेकिन आपको बता दें कि वर्तमान समय में डेविड वॉर्नर पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और मैदान में तबाही मचाने के लिए भी खुद को तैयार कर लिया है।