जैसा कि इन दिनों भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। जिसमें भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से बढ़त है। अगर आज का मुकाबला भारतीय टीम जीतती है तो श्रीलंका इस सीरीज से क्लीन स्वीप हो जाएगी। लेकिन वही श्रीलंका टीम एक मुकाबला जीतकर साकारात्मक बिंदु लेकर खत्म करना चाहेगी।
हिटमैन के साथ एक बार फिर गिल की बनेगी जोड़ी
तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए रोहित और गिल । तीसरे वनडे में शुभमन गिल को मौका मिलेगा। आप से बता दें कि ईशान किशन ने अंतिम वनडे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था।
बांग्लादेश से उस मुकाबले के दौरान इशान किशन ने 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। उस दौरान उन्होंने 24 चौके तथा 10 गगनचुंबी छक्के जड़े। इस दोहरा शतक को लगाने के बाद ईशान किशन ऐसे पहले बल्लेबाज बन गये जिन्होंने सबसे तेज दोहरा शतक लगाया हो।
बाएं हाथ का बल्लेबाज जरूरी
कप्तान रोहित शर्मा पहले ही बोल चूके है कि टीम में बायें का बल्लेबाज जरूरी है. रोहित ने कहा,
‘शीर्ष क्रम में एक बायें हाथ का बल्लेबाज होना अच्छा है, लेकिन जिन खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, उन्होंने पिछले एक साल में काफी रन जुटाये हैं। आदर्श रूप से हम एक बायें हाथ के बल्लेबाज को शामिल करना चाहेंगे लेकिन हमें अपने दायें हाथ के बल्लेबाजों के स्तर के बारे में पता है और हम इस समय इससे काफी सहज भी हैं।’
देखें लाइव
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।