भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी-20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमें से आज इन दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला है। इसके पहले वाले मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से मात दिया था। लेकिन पहले मुकाबले की तुलना में दूसरा मुकाबला और भी रोमांचक साबित हो सकता है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के टीम वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन वही रोहित शर्मा की टीम इस सीरीज को जीतकर हक जमाना चाहेगी। वर्तमान समय में टीम इंडिया 1-0 से आगे हैं।
आइए जानते हैं प्लेइंग इलेवन के बारे में
इस सीरीज में पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और केएल राहुल करते हुए नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा पारी को सही दिशा में ले जाते हैं। वही केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में 51 रनों की धमाकेदार पारी खेले थे।
इन दोनों बल्लेबाजों के बाद किंग कोहली का नाम आता है इन्होंने एक दशक से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि कुछ मैचों में इनको अपने बल्लेबाजी भी दी गई थी। विराट कोहली काफी लंबे समय से फॉर्म में नहीं थे। लेकिन आप पूरी तरह से वापसी कर चुके हैं।
बुमराह के स्थान पर यह खिलाड़ी करेगा गेंदबाजी
पीठ पर चोट लगने के कारण जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए बेहद बुरी खबर है। क्योंकि पिछले कुछ सीरीज में जसप्रीत बुमराह के अनुपस्थिति में टीम इंडिया की गेंदबाजी बेहद खराब साबित हुई। वही इनके स्थान पर मोहम्मद सिराज को स्क्वाड में मौका दिया गया है। इसके पहले मुकाबले में अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाज़ी का साउथ अफ्रीका की धज्जियां उड़ा दिए थे। क्या यह मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहेगा। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
दूसरे टी20 मैच में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन।