पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी है. वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों में पाकिस्तान के कप्तान थे। वह विश्व कप में एक अच्छे कप्तान नहीं थे और पाकिस्तान के कई लोग उनसे नाखुश थे। शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, वसीम अकरम और अन्य पुराने खिलाड़ियों ने उनकी कप्तानी को लेकर बुरी बातें कहीं. बाबर आजम इसे और बर्दाश्त नहीं कर सके और उन्होंने कप्तानी छोड़ दी.
बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के दफ्तर गए. उन्होंने उनसे बात की और कप्तान पद से अपना इस्तीफा दे दिया. वहां सरफराज अहमद और शान मसूद भी थे. ये दोनों पाकिस्तान के खिलाड़ी हैं. लोगों को लगता है कि इन्हीं में से कोई पाकिस्तान का नया कप्तान होगा.
बाबर आजम बतौर कप्तान कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल पाकिस्तान ने खेला. लेकिन वे इंग्लैंड से हार गये. विश्व कप 2023 में भी उनका प्रदर्शन खराब रहा। उन्होंने 9 मैच खेले और 4 जीते और 5 हारे।