BPL: हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है कि वह भारतीय टीम में शामिल होकर भारतीय टीम की तरफ से खेले पर यह जितना सुनने में आसान लगता है यह होता नहीं है. तब क्रिकेटर दूसरे देशों के लोगों का रुख कर लेते हैं. भारत को अंडर-19 विश्व कप दिलाने वाला उन्मुक्त चंद ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के लिए खेलने का फैसला किया है. वह जल्दी ही बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे आइए जानते हैं पूरा मामला.
बीपीएल में होगा यह खिलाड़ी
खिलाड़ी उन्मुक्त चंद को चटोग्राम चैलेंजर्स टीम ने अपने अंदर शामिल किया है. जिसके कारण अब वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग यानी कि बीपीएल के अंदर खेलते हुए दिखाई देंगे और उन्मुक्त चंद ने एंड लगभग 1 सप्ताह पहले ही खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में अपना नाम जुड़वा दिया था जिसके बाद 23 नवंबर को वह चैलेंज के अंदर शामिल हो गए, इसी तरह बीपीएल में अनुबंध करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बने.
बीबीएल में भी किया शिरकत
उन्मुक्त चंद नहीं केवल बांग्लादेश प्रीमियर लीग यानी कि बीपीएल बल्कि वह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग यानी कि बीबीएल के अंदर खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. यूएसए मेजर लीग क्रिकेट के साथ उन्होंने 3 सालों तक करार किया.
भारत को दिलाया था विश्वकप का खिताब
उन्मुक्त चंद की कप्तानी के अंदर भारत में साल 2012 के अंदर अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था. फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बहुत ही अच्छा शतक लगाया था. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल के अंदर भी खेला है जहां पर वह दिल्ली, मुंबई और राजस्थान के तरफ से खेल चुके हैं पर वहां पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं जमा. उन्होंने आईपीएल के अंदर 123 मैचों में 300 का रन बनाया.