जैसा कि दोस्तों इन दिनों भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज जारी है। इस दौरान इंडिया की अगवाई हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंप गई है। वही हाल है मैं 8 अगस्त को प्रोविडेंस स्टेडियम पर इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। हालांकि इस मुकाबले को टीम इंडिया बड़े ही आसानी से साथ विकेट से अपने नाम कर लेती है।
टीम इंडिया की इस जीत में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव की पारी का अहम योगदान रहा। इसके बावजूद मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पंड्या 20 वर्षीय बल्लेबाज को नजरअंदाज करते नजर आए।
बयान में निकोलस पूरन के बारे में बोले हार्दिक पांड्या
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जीत दर्ज़ करने के बाद हार्दिक पंड्या ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि निकोलस पूरन के जल्दी बल्लेबाजी के लिए नहीं आने से टीम को काफी फायदा हुआ। उन्होंने कहा,
“ये जीत बहुत ज़रूरी थी। दो हार या दो जीत से लॉन्ग टर्म के प्लान नहीं बदलतें हैं। हमें दिखाना होगा कि जब ऐसे खेलों की बात आती है तो हम तैयार हैं। मुझे लगा कि आज के मैच में पूरन बल्लेबाज़ी करने नहीं आए थे तो मुझे मौक़ा मिल गया कि मैं अपनी स्पिनर्स से गेंदबाज़ी करवाऊं। उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी भी की। साथ ही तेज़ गेंदबाजों ने अंतिम के ओवर में तेज़ गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाज़ी की। हमारी ये योजना थी कि निकोलस पूरन को शॉट्स मारने दे और मैं ऐसी प्रतिस्पर्धा का आनंद लेता हूं।”
सूर्या के बारे में हार्दिक ने बोला
हालांकि, इस दौरान उन्होंने तिलक वर्मा की पारी का कुछ खास जिक्र नहीं किया। हार्दिक पंड्या ने कहा,
“एक ग्रुप के तौर पर यह ज़रूरी है कि हमें उत्तरदायित्व लेना होगा, मुझे ख़ुशी है कि आज हमारे बल्लेबाज़ों ने ऐसा किया। जैसा कि आज हुआ, अगर बल्लेबाज रन बनाते हैं तो आपको आठवें नंबर पर किसी की जरूरत है। जैसा कि सूर्या ने उल्लेख किया है, वे (स्काई और तिलक) एक साथ खेलते हैं और एक साथ समय बिताते हैं, टीम में सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज व्यक्ति का होना अच्छा है और जब वह जिम्मेदारी लेता है तो यह दूसरों को एक संदेश भेजता है।”
आपको बता दें तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव 83 रनों की बेमिसाल पारी खेले थे। वहीं दूसरी तरफ तिलक वर्मा नाबाद 49 रनों की।