न कर पाए बुमराह न शमी, चहल ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, तोडा युवराज और जहीर खान का रिकॉर्ड

CHAHAL

इंग्लैंड और इंडिया के बीच दूसरा वनडे सीरीज, लंदन के लॉर्ड्स में खेला गया था। जहां इंग्लैंड ने भारत को 100 रन से मात दे दी थी। और दूसरा वनडे सीरीज अपने नाम कर लिया था। दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं। अब 17 जुलाई को फैसला होगा कि कौन इस सीरीज को जीतेगा। 17 जुलाई को तीसरा वनडे सीरीज मैनचेस्टर में खेला जाएगा। दूसरा वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। और इंग्लैंड के टीम ने 49 ओवरों में अपने सारे विकेट गवाते हुए 246 रन का लक्ष्य रखा। दूसरा वनडे सीरीज में चहल चार घातक बल्लेबाजों की विकेट निकाली।

चहल ने 47 रन देकर 4 विकेट निकाले जिसमें,जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स और मोईन अली सम्मिलित थे। जब चहल ने मोईन अली का विकेट लिया। तभी चहल लॉर्ड्स में एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए. अब तक इस मैदान पर आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, जहीर खान, कुलदीप यादव, आरपी सिंह, मोहिन्दर अमरनाथ और मदन लाल ने एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए थे। लेकिन चहल ने लॉर्ड्स में चार विकेट लेकर इन सभी दिग्गज गेंदबाजों रिकॉर्ड तोड़ कर नया इतिहास बना दिया।

लॉर्ड्स ने चहल लिए सबसे ज्यादा विकेट

लॉर्ड्स के मैदान दूसरे वनडे मैच में चहल ने चार विकेट लेकर लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा विकेट बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। और सभी भारतीय गेंदबाजों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है।

युजवेंद्र – 4/47,
मोहिन्दर अमरनाथ- 3/12,
आशीष नेहरा- 3/26,
हरभजन सिंह- 3/28,
मदन लाल- 3/31, 1
युवराज सिंह- 3/39,
आरपी सिंह- 3/59,
जहीर खान- 3/62,
कुलदीप यादव- 3/68,

लेग स्पिनर चहल के इस रिकॉर्ड के बारे में आप क्या कहेंगे, कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top