2023 साल के शुरुआत में पहली बार भारत और न्यूजीलैंड टीम आमने-सामने आई हैं। इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही हैं। जिसका पहला मुकाबला आज राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हैं।
सूर्या ने कहीं चौंकाने वाली बात
इस मैच में टी20 आई के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी मौका मिला है। वें इस पूरी सीरीज में श्रेयस अय्यर की जगह नंबर 4, पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। सूर्यकुमार यादव मैच के पहले एक इंटरव्यू दिया। जहां उन्होंने कहा कि
“मुझे भी इस फॉर्मेट में खेलना हमेशा से पसंद रहा है। मैं अच्छा करने के लिए देख रहा हूँ। कुछ भी नहीं बदलता, इरादा और ऊर्जा वही रहती है।”
सूर्यकुमार यादव ने मैच में अपने हालिया फॉर्म को लेकर चर्चा की। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि
“मैं कोशिश करता हूं और परिस्थितियों में खेलता हूं, मैं जिस भी स्थिति में खेल रहा हूं। टीम जो भी मांग करती है, मैं गतियों से गुजरता हूं। यह (भीड़ से तालियां बटोरना) अच्छा है, मान्यता लेकिन आपको यह याद रखना होगा कि आपने यह सब पाने के लिए क्या किया, इसलिए मैं वही रहने की कोशिश करता हूं।”
शुभ्मन गिल ने जड़ा शानदार दोहरा शतक
इस मुकाबले भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभ्मन गिल 208 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस दौरान उन्होंने 19 चौके तथा 9 गगनचुंबी छक्के जड़े। जिससे टीम इंडिया एक विशाल स्कोर खड़ा कर पाई।
गिल के नाम बने ये रिकॉर्ड
2023 साल के प्रारंभ में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभ्मन गिल ने दोहरा शतक जड़ा। इन्होंने अपने छक्के से दोहरा शतक पूरा किया। इस पारी से वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लबाज बन गए हैं।