दूसरे जीत के बाद भारतीय टीम का हुआ बहुत बड़ा फायदा। टीम इंडिया की जीत से WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर

WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर

जैसा कि दोस्तों इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। रोहित शर्मा के शानदार कप्तानी के बदौलत टीम इंडिया ने इस सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है।

इस मुकाबले में भी वही हाल रहा जो नागपुर में हुआ था। जैसा कि दूसरा मुकाबला 17 फरवरी को शुरू हुआ और 19 फरवरी को ही समाप्त हो गया। टीम इंडिया के इस शानदार जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा फेरबदल हुआ है। वहीं टीम इंडिया फाइनल की कगार पर खड़ी हो गई है।

खतरे में है ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लगभग बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नतीजे से तय हो जाएगा। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और भारत क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर काबिज है। लेकिन लगातार 2 मुकाबले हारने के बाद कंगारुयों के लिए फाइनल का टिकट हासिल करना मुश्किल हो गया है।

क्योंकि दिल्ली की जीत के साथ भारत के प्रतिशत अंकों में 3 अंक का इजाफा हुआ है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को लगभग इतने ही अंकों का नुकसान हुआ है। जिसकी कारण अब दोनों टीमों का अंतर अब सिर्फ 2 प्रतिशत अंकों का रह गया है। वही आपको बता दें भारतीय टीम को टेस्ट चैंपियनशिप खेलना तय है।

दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की बूरी हार

जैसा कि दोस्तों दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने 263 रन बनाए थे। वहीं इसके जवाब में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया। इसके बावजूद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने पलटवार करते हुए पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के करीब पहुंचने की नींव रखी। अंत में अक्षर पटेल ने तूफ़ानी बल्लेबाजी का मुजायरा करते हुए भारत को 262 रन के संयुक्त स्कोर पर पहुंचाया।

वही दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरू की 62 रन बिल्कुल तेज तर्रार पारी में खेलती हैं लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इनको मात्र 113 रनों पर ही समेट दिया। वहीं भारतीय टीम को 115 रनों का लक्ष्य मिला जिसे टीम इंडिया ने आसानी से प्राप्त करके इस सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top