दुनिया की 10 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर, लिस्ट में 3 भारतीय

woman cricketer

1. एलिस पैरी

ऑस्ट्रेलिया टीम की दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पैरी दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर हैं। इस खिलाड़ी की नेटवर्थ पूरे 14 मिलियन डॉलर हैं। जो कि भारतीय रुपीस के माध्यम से 115 करोड रुपए होते हैं। इंटरनेशनल स्थल पर 5 हजार से भी अधिक रन बना चुकी है और गेंदबाजी में भी इन्होंने 300 से भी अधिक विकेट अपने नाम किया हुआ है।

Ellyse Perry ने रचा इतिहास, बनीं ऐसा करने वाली पहली महिला
2. मेग लेनिंग

ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक मैग लिनिंग का नाम दुनिया की सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है। इस खिलाड़ी की नेटवर्थ 9 मिलियन डॉलर हैं जो कि भारतीय रुपए के अनुसार पूरे ₹74 करोड़ रूपए से भी अधिक होते हैं। इन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 हजार से भी अधिक रन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बना चुकी हैं।

Meg Lanning: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग का कमाल, इस मामले में पोटिंग को  पछाड़ा, अब रोहित निशाने पर - meg lanning record australia captain rohit  sharma ricky ponting woman world ...

3. मिथाली राज

भारतीय टीम की पूर्व कप्तान और दुनिया की बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक मिताली राज दुनिया के सबसे अमीर महिला क्रिकेटर के लिस्ट में तीसरे स्थान पर आती हैं। इनकी नेटवर्क 5 मिलियन डॉलर है जो कि भारतीय रुपए के माध्यम से ₹41 करोड़ रुपए होते हैं। मिताली राज एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत को एक ऊंचे स्तर पर लेकर गई हैं और इन्होंने भारतीय टीम के लिए 10 हजार से भी अधिक रन अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में बना चुकी है।

मिताली राज - विकिपीडिया
4. स्मृति मांधना

भारतीय महिला टीम की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना की नेटवर्थ टोटल 4 मिलियन डॉलर हो गई है। जो कि भारत के रुपए के माध्यम से 33 करोड़ रुपए होते हैं। स्मृति मंधाना ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 6 हजार से भी अधिक इंटरनेशनल फॉर्मेट में रन बना चुकी है। इसके अलावा वूमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बनी है।

स्मृति मांधना ने किया शिखर धवन जैसा कमाल, रनों की रफ्तार से बनाया नया  रिकॉर्ड | IND vs ENG: Smriti Mandhana becomes fastest Indian Women Batter  to complete 3000 ODI runs | TV9 Bharatvarsh

5. हरमन प्रीत कौर

भारतीय महिला टीम की कप्तान और दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हरमनप्रीत कौर का नाम दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर के लिस्ट में पांचवें स्थान पर आता है। हरमनप्रीत कौर का नेटवर्थ टोटल 3 मिलियन डॉलर है जोकि भारतीय रुपए के अनुसार ₹25 करोड़ रुपए होते हैं। हरमनप्रीत कौर ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 6 हजार से भी अधिक रन बना चुकी है और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से 70 विकेट हासिल भी कर चुकी हैं।

Harmanpreet Kaur Stats 5 Records in Womens World Cup
6. सारा टेलर

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की घातक खिलाड़ी सारा टेलर की नेटवर्थ पूरे 2 मिलियन डॉलर है जो कि भारतीय रुपए के माध्यम से ₹16 करोड़ रूपए होते हैं। सारा टेलर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर में 6 हजार से भी अधिक रन बना चुकी है।

Diana Pregnancy: सारा टेलर ने पार्टनर डायना की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया,  सोशल मीडिया पर किया पोस्ट - Former England Star Sarah Taylor Announces  Partner Diana Pregnancy
7. होली फर्लिंग

ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज गेंदबाज होली फॉलिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से अभी तक 30 विकेट अपने नाम किया है। लेकिन फिर भी ये खिलाड़ी सबसे अमीर महिला खिलाड़ियों के लिस्ट में भी शामिल है। क्योंकि इनका टोटल नेट वर्थ 1.5 मिलियन डॉलर है जो कि भारतीय रुपए के अनुसार ₹12 करोड़ होते हैं।

Holly Ferling (@Holly_Ferling) / Twitter

8. इशा गुहा

इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी ईशा गुहा की नेटवर्थ भी 1.5 मिलियन डॉलर है जो कि भारतीय रुपए में 12 करोड़ होते हैं। इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड टीम के लिए साल 2001 से लेकर साल 2011 के बीच में 113 मैचों में खेलते हुए 141 विकेट हासिल किया है।

महिला एशेज : लाइव मैच में DEo लगा रही थी ईशा गुहा, VIDEO वायरल - women  ashes isa guha caught using deo during live commentary - Sports Punjab  Kesari

9. सना मीर

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सना मीर भी दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर के लिस्ट में मौजूद हैं। इनकी टोटल नेट वर्थ 1.3 मिलीयन डॉलर है जो कि भारतीय रुपए में 11 करोड़ होते हैं। सना मीर ने 240 से भी अधिक विकेट हासिल किए हैं , इसके अलावा अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से 2400 रन भी बनाया है।

पाकिस्तान की स्पिनर सना मीर ने लिया संन्यास, 9 साल रही थी ICC टॉप-20  रैंकिंग में - pakistan spinner sana mir retired 9 years in icc top 20  rankings - Sports Punjab Kesari
10. डेन वान निकर्क

Womens World Cup 2017 South Africa captain Dane van Niekerk creates history  with four wickets without conceding runs watch video | VIDEO : ना कुंबले,  ना मुरली ना मैक्ग्रा कोई नहीं कर
साउथ अफ्रीका टीम की बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी डेन वान निकर्क की टोटल नेट वर्थ 1 मिलियन डॉलर है। जो कि भारतीय रुपए में पूरे 8 करोड रुपए होते हैं। इस खिलाड़ी ने अभी तक साउथ अफ्रीका टीम के लिए 4000 से भी अधिक रन बना चुकी है और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से 200 से भी अधिक विकेट अपने नाम हासिल किया हुआ है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top