डूबती नैया के खेवैया बने सुमन गिल जड़ा तूफानी दोहरा शतक, बनाये 8 बड़े रिकॉर्ड

शुभ्मन गिल

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसमें मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

IND vs NZ 2023: क्‍या भारत में 34 साल का सूखा समाप्‍त कर पाएगा न्‍यूजीलैंड?  वनडे आंकड़ों में जानें कौन बेहतर - india vs new zealand head to head odi new  zealand

वही इस मैच में भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ मैदान में उतरी हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि लोकेश राहुल , श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल इस सीरीज से बाहर है। इनकी जगह पर ईशान किशन , हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है। वहीं इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी टॉम लैथम कर रहे हैं।

Ind Vs Nz Live Score:शुभमन ने लगातार तीन छक्के लगाकर दोहरा शतक पूरा किया,  न्यूजीलैंड को 350 रन का लक्ष्य - Ind Vs Nz Live Score: India Vs New Zealand  1st Odi

भारतीय टीम के डगमगाते हुए पारी को संभाला शुभ्मन गिल ने

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के कप्तान और उनके ओपनिंग जोड़ी पार्टनर शुभ्मन गिल ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दी। कप्तान रोहित शर्मा ने 38 गेंदों में 34 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन जल्द ही डेरल मीचल के हाथों कैच थमा बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए स्टार खिलाड़ी विराट कोहली कभी बल्ला नहीं चल पाया इनको भी मिचेल सैंटनर ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस दौरान विराट कोहली ने केवल 10 गेंदों में 8 रन ही बना पाए। बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन भी नहीं चल सके। इसके बाद भारत के पारी मैं सूर्यकुमार यादव और शुभ्मन गिल के बीच एक अर्धशतकीय साझेदारी हुई। सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 31 रन बनाकर डेरल मिचेल के गेंद पर शिकार हो गए।

Watch Action Recap: India vs NZ, 1st ODI on Disney+ Hotstar

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी छोटी सी पारी खेली, हार्दिक पांड्या ने 39 गेंदों में 28 रन की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 3 चौके भी लगाएं। लेकिन हार्दिक पांड्या को भी डरेल मिचेल ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अंत तक टिककर बल्लेबाजी करते रहें शुभ्मन गिल ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी का नजारा दिखाया। शुभ्मन गिल ने 149 गेंदों का सामना करके 208 रन की बड़ी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और 9 बड़े छक्के भी निकले। अंत के समय में शुभ्मन गिल ने छक्कों की हैट्रिक लगाकर अपने दोहरे शतक को पूरा किया। इनके बेहतरीन पारी के बदौलत भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रनों तक पहुंच पाई।

IND vs NZ 2023, Where To Watch ODIs live: TV Channels & Live Streaming | India  v New Zealand

न्यूजीलैंड टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज डैरेल मिचेल रहे। इन्होंने मात्र 5 ओवर की गेंदबाजी में 30 रन खर्च करके दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। इनके अलावा हेनरी सिफ्ले ने भी दो विकेट अपने नाम किए। इसके बाद लोकी फर्गुसन, मिचेल सैंटनर , और ब्लेयर टिकनर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

I Wanted Only One More Over': Shubman Gill Rues Missing Maiden Hundred Due  to Rain Interruption

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा कप्तान , शुभ्मन गिल, विराट कोहली, इशान किशन विकेटकीपर, सूर्यकुमार यादव , हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर , शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवन

टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), फिन एलेन, डेवेन कन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिथ्चेल, ग्लेन फिल्लिप्स, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी सिपली, मिचेल सैंटनर , लौकी फर्गुसन और ब्लेयर टिकनर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top