भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज जल्द ही होने वाला है। जिसको लेकर दोनो टीमे अपनी रणनीति को बेहतर तरीके से तैयार कर रही है। लेकिन इसी बीच सीरीज से पहले तैयारियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने निकल कर आई है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने नेट पर प्रैक्टिस करने के लिए जिस गेंदबाज को बुलाया है वह और कोई नहीं, बल्कि रणजी ट्रॉफी में कई बार अपने गेंदबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए सभी को हैरान किया है। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस गेंदबाज को प्रैक्टिस के लिए चुनने में एक महत्वपूर्ण फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलिया टीम को मिला इस खिलाड़ी से भरपूर फायदा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले जिस खिलाड़ी के बारे में हम आपको बता रहे हैं उनका नाम महेश पीठिया है। यह एक स्पिन गेंदबाज है जिन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में तैयारी करने के लिए इस गेंदबाज को अपने साथ लेकर गई है। इस युवा गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी के जरिए सभी का अपनी तरफ प्रभावित किया हुआ है।
रविचंद्र अश्विन की तरह करते है गेंदबाजी
महेश पिठिया ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले ट्रेनिंग सीजन में टीम के साथ जुड़ चुके हैं। इसके अलावा महत्वपूर्ण बात यह है कि इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया था। इसी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ही इस खिलाड़ी को चुना हुआ है, क्योंकि उनका मानना है कि यह गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन जैसा ही गेंदबाजी करता है।
Mahesh Pithiya got Steve Smith Out Twice In The Nets!#CricketTwitter #StevenSmith #Australia #AUSvIND pic.twitter.com/QkUKXKQCe0
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 4, 2023
घरेलू क्रिकेट में किया है लाजवाब प्रदर्शन
महेश पिठिया की गेंदबाज़ी की प्रदर्शन के बारे में बात किया जाए तो इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा टीम की तरफ से खेलते हुए काफी लाजवाब गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया है। अभी तक केवल 4 फर्स्ट क्लास मैच खेला है , और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार गेंदबाजी किया है।