“खेलना तो चाहता हूं लेकिन…”, शिखर धवन ने भी माना कि खत्म हुआ उनका करियर! खुद बयान देकर मचाई सनसनी

“खेलना तो चाहता हूं लेकिन…”, शिखर धवन ने भी माना कि खत्म हुआ उनका करियर! खुद बयान देकर मचाई सनसनी

जैसा कि दोस्तों भारतीय टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन इन दिनों टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर है। आपको बता दें शिखर धवन पिछले साल टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए थे। इसके बाद बीसीसीआई बोर्ड इन को बार-बार नजरअंदाज करते हुए नजर आई। लेकिन इन दिनों शिखर धवन का बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जाने इन्होंने क्या कहा…

विश्व कप खेलना चाहते हैं शिखर धवन

उनका कहना है कि वनडे विश्व कप में भाग लेना एक खिलाड़ी के लिए बेहद ‘खास’ एहसास है। उन्होंने कहा,

“जब आप विश्व कप में खेलते हैं तो यह एक बहुत ही खास एहसास होता है और जब आप द्विपक्षीय श्रृंखला खेल रहे होते हैं तो आप इसी के लिए तैयारी करते हैं। आपका मुख्य उद्देश्य वह होता है या जब विश्व कप आने वाला होता है। इसलिए हम खुद को परिपक्व बना रहे हैं। द्विपक्षीयश्रृंखला एक चरण-दर-चरण (प्रक्रिया) की तरह है। आप बड़े लक्ष्य तक पहुंचने के लिए छोटे कदम उठाते हैं और निश्चित रूप से, यह एक बिल्कुल अलग एहसास है। ”

इसके बाद शिखर धवन ने प्रैक्टिस के दौरान सूर्यकुमार यादव की इस खास शार्ट को सीखने की कोशिश की थी, जिसके बारे में वह कहते हैं कि,

“मैं स्काई से पूछ रहा था, उसने वह छक्का मारा और मैंने उससे पूछा ‘तुम क्या करते हो, यार?’। तो उसने कहा, ‘मैं बस झुकता हूं और मैं यह करता हूं।’ मैंने कहा कि मैं नेट्स में इसे आजमाने जा रहा हूं साथ ही, क्योंकि आप जितने अधिक उपकरण ले जा सकते हैं, यह आसान हो जाता है और यह एक अद्भुत मानसिकता है।”

एक नजर शिखर धवन के करियर पर

इन्हीं बातों के साथ दोस्तों आपको बता दें अब तक भारतीय टीम के लिए शिखर धवन 34 टेस्ट मैच और 167 वनडे, 68 T20 मैच खेले हैं। जिसमें इनके बल्ले से टेस्ट में 2315, वनडे में 6793 और T20 में 1759 रन निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने 2013 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और पुरुष क्रिकेट विश्व कप के 2015 और 2019 सीजन में छह शतक की मदद से 1238 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top