क्रिकेट का मैच बना जंग का मैदान, पहले भिड़े राशिद-वॉर्नर, फिर मिचेल मार्श ने कर दी शर्मनाक हरकत, VIDEO वायरल

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 38वां मैच मुंबई में खेला गया. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. उन्होंने 50 ओवर में 5 विकेट पर 291 रन बनाए.ऑस्ट्रेलिया को इस लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन उसने 49 रन पर 4 विकेट खो दिए. इस मैच में खिलाड़ियों के बीच कुछ गुस्से भरे शब्द भी देखने को मिले. पारी के चौथे ओवर में राशिद खान और डेविड वॉर्नर के बीच झड़प हो गई. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.

ये मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (के लिए बेहद अहम था. यह मैच जीतने पर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जा सकता है। अफगानिस्तान के पास भी सेमीफाइनल का मौका हो सकता है. ऐसे में दोनों टीमों ने इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश की.ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 292 रनों की जरूरत थी. अफगानी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी। सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श को नवीन उल हक ने आउट किया। उन्होंने एक दूसरे से कुछ कहा. तभी मार्श ने गेंदबाज को अपना बल्ला दिखाया.

 

Mitch Marsh of Australia makes their way off after being dismissed during the ICC Men's Cricket World Cup India 2023 between Australia and...

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पारी के चौथे ओवर में डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी कर रहे थे. उनकी राशिद खान से तीखी बहस हुई. दोनों एक दूसरे पर गुस्सा हो गए.उन्होंने काफी देर तक बहस की. अच्छा हुआ कि राशिद ने वॉर्नर से कुछ नहीं कहा और वह मुस्कुराकर चले गए. नहीं तो स्थिति और भी ख़राब हो सकती थी और ये मैच जंग में तब्दील हो सकता था. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इसलिए भी परेशान थे क्योंकि छोटी टीम अच्छी गेंदबाजी कर रही थी. वे अपना गुस्सा अफगानी खिलाड़ियों पर निकाल रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top