क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा हांगकांग हारा तो हारा, लेकिन भारत के नाम दर्ज करवा दिया ये 4 शर्मनाक

ROHIT VIRAT

एशिया कप 2022 मे ग्रुप ए मे भारतीय क्रिकेट टीम अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुका है, भारतीय टीम अपने दूसरे मैच मे यानि पिछले मुकाबले में हांगकांग को 40 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया ने इससे पहले पाकिस्तान को भी 5 विकेट के साथ बुरी तरह हराया था। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग के विरुद्ध मैच में 20 ओवर में 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

बाद मे बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग टीम को जीत के लिए को 20 ओवर में 193 रन बनाने थे, लेकिन टीम पूरे 20 ओवर में केवल 152 रन बना पाई। इस कारण से भारत ने यह मैच 40 रनों के अंतर से हाँग काँग से मुकाबला जीत लिया था । टीम इंडिया को इस मैच मे भले ही जीत मिली है, लेकिन इंडिया के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं । आइये एक नजर डालते है उन चार शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में जो ना चाहते हुए भी कायम हो ज्ञ ।

1. धीमी बल्लेबाजी दिखी केएल राहुल की

हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम अपना पहला मैच खेल रही थी। केएल राहुल उस मुकाबले में टेस्ट मैच की तरह खेलते हुए 39 गेंदों पर दो छक्के की मदद से सिर्फ 36 रन बनाए हैं। क्रिकेट फैंस के लिए राहुल की पारी हांगकांग जैसी कमजोर टीम के सामने टेस्ट मैच जैसा नजर आ रहा था । सोशल मीडिया मे राहुल को ट्रोल करते हुए एक फैंस ने लिखा कि
जिस टीम को टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा नहीं मिला है उसके खिलाफ राहुल की यह सबसे धीमी पारी थी।

2. आवेश खान गेंदबाजी मे अर्धशतक हुआ पूरा

तेज गेंदबाज आवेश खान इस मैच में बहुत ज्यादा घटिया लेवेल की गेंदबाजी किया है। गेंदबाजी दौरान उन्होंने 4 ओवर में 53 रन लुटा दिए हैं। आवेश खान इसी के साथ हांगकांग के विरुद्ध टी-20 में 50 से अधिक रन खर्च करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

3. अर्शदीप सिंह बने पहले गेंदबाज जो एक ओवर में दो नो बॉल फ़ेके

टीम इंडिया के एक अन्य युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस मैच के छठे ओवर की दूसरी और अंतिम गेंद पर नो बॉल फेंका है। इसी के साथ हांगकांग के खिलाफ मैच में अर्शदीप सिंह एक ओवर में दो बार नो बॉल फेंकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

4. सबसे ज्यादा बाउंड्री की मार खाया आवेश ने

तेज गेंदबाज आवेश खान हांगकांग के खिलाफ मैच में बहुत ही गंदे तरीके गेंदबाजी नहीं है, इस वजह से हाँग काँग के नौसीख़िया खिलाड़ियो ने भी उनकी खूब जमकर धुनाई हुई है। आवेश की गेंद पर उस मुकाबले के दौरान कुल 9 बाउंड्री पड़े हैं, जिसमे 5 चौका और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल है। इस तरह आवेश भारत की तरफ से हांगकांग के विरुद्ध एक टी-20 मैच में सबसे अधिक बाउंड्री खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top