जैसा कि दोस्तों इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। रोहित शर्मा के शानदार कप्तानी के बदौलत टीम इंडिया ने इस सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है।
इस मुकाबले में भी वही हाल रहा जो नागपुर में हुआ था। जैसा कि दूसरा मुकाबला 17 फरवरी को शुरू हुआ और 19 फरवरी को ही समाप्त हो गया। टीम इंडिया के इस शानदार जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा फेरबदल हुआ है। वहीं टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग नंबर वन टीम बन गई है।
तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 पर पहुंची टीम इंडिया
जैसे कि दोस्तों टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में लगातार दो मुकाबले हराकर टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गई है।
दरअसल, आईसीसी के “प्रेडिक्टर” (ICC Predictor) के हिसाब से भारत के 121 अंक हो गए हैं। वहीं, दिल्ली में हारने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया 120 अंक के साथ दूसरे नंबर पर फिसल गया है। हालांकि इसकी अपडेट आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर फिलहाल नहीं की गई है।
लेकिन किसी भी वक्त यह पूर्ति भी कर ली जाएगी। इसके साथ ही आपको बता दें कि 122 और ऑस्ट्रेलिया के 119 प्वाइंट्स हो जाएंगे और सीरीज को 4-0 से जीतने की सूरत में टीम इंडिया (Team India) के 124 अंक हो जाएंगे और कंगारू टीम 117 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रहेगी।