कैच लेने के चक्कर में आपस में भिड़े चेन्नई के दिग्गज खिलाड़ी, बाल बाल बचे नहीं तो हो जाता कल्याण – वीडियो

ind vs ire

20 अगस्त को भारत और आयरलैंड ने डबलिन में तीन मैचो की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया था । मेजबान आयरलैंड टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था .टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन खड़ा कर दिया था बाद में बल्लेबाजी करने आयो आयरलैंड को इस लक्ष्य का पीछा करना था लेकिन वे 8 विकेट को खो कर के 152 रन ही बना सके और 33 रनों से मैच हार गए।अब इस मैच के खत्म हो जाने के बाद उपकप्तान रुतुराज गायकवाड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे वह अपने से एक सीनियर खिलाड़ी का सम्मान करते नजर आ रहे हैं.

भारत के गेंदबाज आयरलैंड के बल्लेबाजों का मैदान में अच्छे से खबर लिया । आयरलैंड की पारी के तीसरे ही ओवर में तेज गेंदाब्ज प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मेजबानआयरलैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. मैच में फील्डिंग करने के दौरान उपकप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने भी एकसीनियर खिलाड़ी के प्रति अपना सम्मान दिखाया। आपको बता दें कि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर की पांचवीं गेंद पर आयरलैंड के बल्लेबाज लोर्कन टकर ने बड़ा शॉट मारने की जोरदार प्रयास किया लेकिन वह बल्ले से अपने सही टाइमिंग नहीं कर पाए और गेंद को हवा में मार दिया . टीम के सीनियर आल राउंडर शिवम दुबे और रुतुराज गायकवाड़ गेंद को पकड़ने के लिए दौड़े.

गायकवाड़ ने गेंद पकड़ ली. इसके बाद उन्होंने सीनियर खिलाड़ी की ओर देखा और ऐसे इशारा किया मानो उन्हें उनका कैच लेने का दुख हो। रुतुराज का ये डराने वाला रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फैन्स के बीच वायरल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top