भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। बारिश के चलते यह मुकाबला सिर्फ 8 ओवरों का खेला गया। लेकिन यहां 8 ओवर का मुकाबला काफी रोमांचक हुआ। इस मैच के दौरान छक्के और चौकों की बारिश जारी रही। रोहित शर्मा टीम इंडिया को जीत दिलाने में सफल रहे हैं। भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। इनका यह फैसला काफी सफल साबित होता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट खोते हुए 90 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टीम के तरफ से एरोन फिंच और मैथ्यू वेड अहम योगदान देते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीम इंडिया मैदान पर उतरती है। टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग पर आए कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 46 रनों की आतिशबाजी पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 4 चौके जड़े रहते हैं। अब सवाल ये है कि क्या दोनों ही टीमें अगले मैच के लिए अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करेंगी, आइए जनाते हैं।
ऐसे नजर आएंगे टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज
दोनों मैचों को ध्यान में रखकर चलते हैं तो टीम इंडिया की ओपनिंग बल्लेबाजी में बदलाव देखने का मौका मिल सकता है। दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई। वहीं, पहले मैच में केएल राहुल ने एक अच्छी पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की थी। राहुल ने पहले मैच में 35 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली थी।
ऐसे नजर आएंगे ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाजी में बदलाव किया जा सकता है। करो या मरो वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के तरफ से कैमरन ग्रीन के साथ स्टीवेन स्मिथ दिखाई दे सकते हैं। एरोन फिंच तेज बल्लेबाजी करने में माहिर है, लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में कुछ दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। पहले मुकाबले में उन्होंने 22 रनों की पारी खेली थी वहीं दूसरे मुकाबले में 31 रनों की पारी खेले थे।
तीसरा मुकाबला किसके नाम रहेगा। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं