भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चार मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। यह मैच नागपुर के VCA मैदान में खेला जाएगा। वही इस मुकाबले में भारतीय टीम की नजरें इस सीरीज को जीत कर आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करना चाहेगी। इसके अलावा भारत दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाना चाहेगी। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम भी अपनी हार का बदला भारतीय टीम से जरूर लेना चाहेंगे। क्योंकि इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम को उनके घर में ही 2 बार बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीता था। ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीता टॉस और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए भी एक युवा खिलाड़ी कर रहा है डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया टीम में डॉट मर्फी को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया गया है। आपको बता दे की मर्फी एक युवा खिलाड़ी है। और आज यह खिलाड़ी भी अपना ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच डेब्यू करेगा।
भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और केएस भरत कर रहे है डेब्यू
भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पहले टेस्ट मैच में आज डेब्यू मैच खेलने वाले हैं। इनके साथ साथ केएस भरत भी आज अपना टेस्ट मैच में डेब्यू कर रहे हैं। इस मुकाबले को भारत के समय अनुसार 9:30 बजे से आप अपने स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (भारत), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।