ऐसे ही नहीं कहा जाता सूर्य कुमार को भारत का डिविलियर्स , तीन बार लगातार शून्य पर आउट होने के बावजूद भी तोडा ABD का रिकॉर्ड

surya

भारतीय टीम के मिस्टर 360 डिग्री नाम से प्रचलित सूर्यकुमार यादव का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला। सूर्यकुमार यादव वानखेड़े में खेले गए पहले मुकाबले में बिना खाता खोले पहली गेंद पर ही मिचेल स्टार्क ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद विशाखापट्टनम मैं खेले गए दूसरे मुकाबले मैं एक फिर से एलबीडब्ल्यू आउट होके अपना विकेट गंवा दिया था। इस मुकाबले मैं भी इनका खाता नहीं खुल पाया था। वहीं तीसरे मुकाबले में भी सूर्यकुमार यादव ने अपना विकेट सुन्य पर ही गवा दिया। जिसके चलते सूर्य कुमार यादव ने तीनों मैच मैं सुन्य पर आउट होकर हैट्रिक लगा दी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया

वही इस मुकाबले में सूर्यकुमार के आउट होने का तरीका बिल्कुल अलग था। इतने खराब प्रदर्शन को देखने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर भारतीय फैंस ने अपना भड़ास निकाला। सूर्या ने इस सीरीज मैं O पर आउट होने की हैट्रिक लगा दी। जिसके बाद सभी फैंस ने बेहद गुस्से मैं आके सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल और मजाक उड़ाया गया है।

3 Ducks In 3 Straight ODIs! Suryakumar Yadav Joins List Led By India Legend  | Cricket News

सूर्यकुमार यादव ने 0 पर आउट होने की लगाई हैट्रिक

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के चलते जाने जाते है। सूर्या मैदान के हर दिशा मैं रन बनाते है, जिसके चलते इन्हें 360 डिग्री भी बोला जाता है। लेकिन दुर्भाग्यवश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वंडे सीरिज मैं इनके बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकले। इस सीरीज मैं सूर्या एक रन बनाने के लिए भी तरसते रह गए। सूर्या इस सीरीज मैं 3 बार 0 पर आउट होने की हैट्रिक भी लगा दी है। जिसके चलते भारतीय फैंस काफी ज्यादा नाराज होकर सोशल मीडिया पर जमकर सूर्या पे भड़ास निकाला है।

IND vs AUS 3rd ODI: Suryakumar becomes 1st Indian to get out on golden duck  for 3 consecutive times in ODIs | Cricket News – India TV

भारतीय फैंस ने किया सूर्य कुमार यादव को जमकर ट्रोल…

फैंस ने किया Suryakumar Yadav को ट्रोल

 

 

 

 

https://twitter.com/_SPSB/status/1638568093852262400

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top