Ind Vs Pak : एशिया कप में सब बोले थे खालिस्तानी, अब वर्ल्ड कप में मचाया बवाल। बाबर और रिजवान को आउट करने के बाद अर्शदीप सिंह ने कह दी बड़ी बात
23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ। इस मुकाबले में शुरू से अंत तक लेकर धैर्य बना रहा। लेकिन टीम इंडिया इस मुकाबले को 4 विकेट से जीत जाती है। इस जीत ने विराट कोहली का अहम योगदान रहा।
विराट कोहली के साथ-साथ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी अहम भूमिका निभाए। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी एवं भुनेश्वर कुमार शानदार गेंदबाजी का परिचय देते हैं।
अर्शदीप सिंह ने बताया अपना प्लान
टॉस हारने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। पहला ओवर करने के भुवनेश्वर कुमार आते। वहीं दूसरा ओवर कप्तान रोहित शर्मा अर्शदीप सिंह के हाथों में देते हैं। अर्शदीप सिंह बड़े ही चतुराई के साथ बाबर आजम को 0 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा देते हैं। इसके बाद इन्होंने चौथे ओवर में मोहम्मद रिजवान को शिकार बनाते हैं। अर्शदीप सिंह अपने टीम के लिए दो अहम विकेट निकालते हैं। इसी दौरान मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर कर पवेलियन लौट जाते हैं।
अर्शदीप ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। अपनी शानदार गेंदबाजी को लेकर अर्शदीप सिंह ने कहा,
“मैं उस पल का आनंद लेना चाहता था, क्योंकि यह फिर कभी नहीं आएगा। सीधी बाउंड्री बड़ी थी, इसलिए हमने इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश की। मैंने विकेट और पैड पर मारने की कोशिश की। मुझे लगता है कि हम इस टोटल का पीछा कर सकते हैं।”
भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से रौंदा
इस मुकाबले में रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। पाकिस्तान टीम द्वारा बनाए गए 159 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीम इंडिया मैदान पर उतरती है। टीम इंडिया के शुरुआती बल्लेबाजी बेहद खराब साबित होती है। शुरुआती दौर में रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रमशः 4 ,4 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं।
इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने पर मैदान पर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या पारी को संभालते हैं। विराट कोहली शुरुआती दौर में थोड़े आराम से खेलते हुए नजर आते हैं लेकिन 10 ओवर के बाद हार्दिक पांड्या और विराट कोहली पाकिस्तान के ऊपर पूरी तरह से टूट पड़ते हैं।
विराट कोहली 53 गेंदों पर 82 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाए। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जड़े। साथ ही हार्दिक पांड्या टीम के लिए 40 रनों की अहम पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होने 2 छक्के तथा 1 चौके जड़े। लास्ट गेंद पर अश्विन सिंगल लेकर टीम को जीत दिलाते हैं। इसी के साथ टीम इंडिया इस मुकाबले को 4 विकेट से जीत जाती है।