जैसा कि दोस्तों हाल ही में आईपीएल के अंतर्गत 33 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला 2023 आईपीएल का सबसे अधिक हाई स्कोरिंग वाला मुकाबला था। वही मुकाबले की बात करें तो नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स नाइट राइडर्स को विशाल स्कोर दिए। इस मुकाबले में ड्वेन कॉनवे, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे और ऋतुराज गायकवाड की पारी के बूते टीम ने 236 रन का लक्ष्य बनाया। ड्वेन, रहाणे और शिवम के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। गायकवाड 35 रन, कॉनवे 56 रन, दुबे 50 रन और रवींद्र जडेजा 18 रन बनाकर आउट हुए। जबकि अजिंक्य 71 रनों पर नाबाद रहें। एमएस धोनी ने दो रन की पारी खेली।
कोलकाता को 49 रनों से गंवाना पड़ा मुकाबला
जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स सिर्फ 186 रन बना पाते हैं और इस मुकाबले को 49 रनों से हार जाते हैं। इस दौरान कोलकाता टीम की तरफ से रिंकू सिंह 33 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 53 रनों की पारी खेलते हैं। वहीं दूसरी तरफ जेसन राॅय 26 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 61 रनों की पारी खेलते हैं।
महेंद्र सिंह धोनी ने ग्राउंड स्टाफ से की बातचीत
दरअसल ईडन गार्डन स्टेडियम भारत के सबसे पुराने स्टेडियम में से एक है। इस मैदान से महेंद्र सिंह धोनी का नाता बहुत गहरा है। दरअसल आपको बता दें जब अभी महेंद्र सिंह धोनी झारखंड की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेले हैं वह इसी मैदान पर खेले हैं।
वहीं मैच के बाद भी धोनी और ग्राउंड स्टाफ का प्यार देखने को मिला। मैच के बाद भी धोनी अपनी पुरानी यादों को ताज़ा करने के लिए ग्राउंड स्टाफ से मिलने के लिए पहुंचे और अपनी पुरानी यादों को ताज़ा किया।
मिलने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने फोटो भी खिंचवाई। यह क्षण देखने के बाद वहां के फैंस बेहद खुश नजर आते। क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी वर्तमान समय में भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है।