भारतीय महिला क्रिकेट और इंग्लैंड महिला क्रिकेट के बीच वनडे सीरीज समाप्त हुआ। लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास के पन्नों में उलटफेर की है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। लेकिन इस मैच के एक क्षण को लोगों द्वारा काफी चर्चा किया जा रहा है। जिसमें दीप्ति शर्मा ने चार्ली को रन आउट कर देती हैं। दरअसल, दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कर दी थी।
उस दौरान चार्ली 47 रनों पर खेल रही थी। और इंग्लैंड टीम का आखरी क्रिकेट था। इंग्लैंड टीम को जीत के लिए केवल 17 रनों की जरूरत थी लेकिन दीप्ति शर्मा ने यह कारनामा करके मैच को यहीं पर समाप्त कर देती हैं।
दीप्ति शर्मा के द्वारा मांकडिंग के तहत रन आउट के बाद भारतीय स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा
“ये हमारी प्लानिंग का एक हिस्सा था। हमने इसके बारे में पहले भी चेतावनी दी थी, लेकिन वो डिलीवरी से पहले ही क्रीज छोड़ती रहीं। हमने नियमों और दिशानिर्देशों का पालन किया था। हर टीम जीतना चाहती है और हम जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहते थे और झूलन गोस्वामी को अच्छी विदाई देना चाहते थे। एक टीम के तौर पर हमने हर संभव कोशिश की हमने अंपायरों को भी सूचित किया था कि वो जल्दी क्रीज छोड़ रही है, लेकिन फिर भी, वो बार-बार इसे दोहराती रहीं और फिर हम इस बारे में नहीं कर सके”।
दीप्ति शर्मा ने इस कारनामे को करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इसे सोची समझी और प्लानिंग के तहत आउट करना बताया है, लेकिन अब इंग्लिश कप्तान हीथर नाइट ने ट्वीट करके इस बयान को झूठा बताया है।
भारतीय टीम जीत के हकदार थे-हीथर नाइट
इंग्लैंड के कप्तान हीथर नाइट ने इस दृश्य को देखते हुए ट्वीट करती हैं कि,
“खेल खत्म हो गया है, चार्ली वैध रूप से आउट की गई थी। भारत इस मैच और सीरीज का विजेता बनने का हकदार था, लेकिन कोई भी चेतावनी नहीं दी गई। उन्हें देने की आवश्यकता ही नहीं है, इसलिए इससे उस आउट को कम वैध नहीं कहा जा सकता है, लेकिन अगर वो रन आउट करने के निर्णय से सहज हैं, तो भारत को चेतावनियों के बारे में झूठ बोलकर इसे सही ठहराने की आवश्यकता महसूस नहीं करनी चाहिए” ।
आपके अनुसार दीप्ति शर्मा ने सही किया या गलत कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।