दरअसल दोस्तों आपको बता दें एशिया कप 2023 की शुरुआत कुछ महीनों बाद की जानी है। जिसका पहला मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को। वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए इस साल Asia Cup 2023 भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट बेहद रोमांचक साबित होता है। आइए इसी के साथ जानते हैं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।
इस प्रकार हो सकती है ओपनिंग
दरअसल दोस्तों ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो, पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल करते हुए नजर आएंगे। वहीं नंबर 3 पर विराट कोहली और नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव दिखाई दे सकते हैं। हालांकि इन दिग्गज खिलाड़ियों की टीम में मौजूद होने पर यह बात तो साफ है कि टीम का मध्यक्रम काफी ज्यादा मजबूत है।
एक नजर मिडिल ऑर्डर पर
दरअसल दोस्तों इस दौरान विकेटकीपिंग के लिए केएल राहुल के गैरमौजूदगी में संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। वही ऑलराउंडर के लिस्ट में रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या का खेलना तय है।
एक नजर गेंदबाज़ी की तरफ
गेंदबाजी के लिस्ट में सबसे पहले मोहम्मद शमी और भारतीय टीम के खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नजर आ सकते हैं। हालांकि वर्तमान समय में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन काफी लाजवाब साबित हुआ है। वहीं जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करेंगे। स्पिनर लाइन में युजवेंद्र चहल का खेलाना पक्का माना जा रहा है।
Asia Cup 2023 में सम्भावित स्क्वाड
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (c). विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (WK), हार्दिक पंड्या (vc), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, और मोहम्मद सिराज।