t20 वर्ल्ड कप 2022 का आरंभ आज से ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है. जिसकी मेजबानी इस बार ऑस्ट्रेलिया कर रही है. जिसके लिए भारत ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुका है. और अपनी तैयारी में लगे हुए हैं जिसमें उसका पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान टीम के साथ होगी।
भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको भारतीय टीम में लंबे समय तक खेलने का मौका नहीं मिला. तो वहीं कई खिलाड़ी ने अपने अंदर के टैलेंट और प्रतिभा को दिखाते हुए वापसी की है।
इस बल्लेबाज ने खेली जबरदस्त पारी
भारत में इन दिनों घरेलू क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली 2020 चला जा रहा है जिसमें बहुत सारे क्रिकेटर खेल रहे हैं. इस घरेलू क्रिकेट में बहुत से गेंदबाजों तथा बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से उनके फैंस उन्हें एक बार फिर भारतीय टीम में शामिल कर एक मौका देने के लिए अपील कर रहे हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शुक्रवार को सौराष्ट्र नागालैंड के बीच खेले गए मुकाबले में सर आज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे. जिनमें उनके ओपनर चेतेश्वर पुजारा ने 35 गेंदों में नौ चौकों तथा दो छक्के की मदद से 62 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पाली में चेतेश्वर पुजारा ने मात्र 11 गेंदों में 48 रन बना दिए थे परंतु इसके बाद में बहुत सारे गेंद डाट खेल गए जिसके जिसके बाद उनका स्ट्राइक रेट 177 के आसपास तक गिर गया।
धोनी और विराट कोहली ने नहीं दिए ज्यादा मौके
इंडियन प्रीमियर लीग चेतेश्वर पुजारा एक सीजन विराट कोहली कप्तानी वाली आरसीबी की ओर से खेले परंतु विराट कोहली ने उन्हें ज्यादा मौका नहीं दिया और उन्हें रिलीज कर दिया. जिसके बाद आईपीएल 2021 में महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें अपनी कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग में शामिल किया, लेकिन उन्होंने भी उन्हें एक भी मौका नहीं दिया और 2022 से पहले रिलीज कर दिया।
आईपीएल 2022 की नीलामी में कोई भी फ्रेचाईज नीचे जो सबसे ज्यादा पर बोली नहीं लगाई. जिसकी वजह से वह निराश होकर इंग्लैंड चले गए. इंग्लैंड जाकर चेतेश्वर पुजारा ने कई बड़ी पारियां खेली, जिस वजह से वह लंबे समय तक चर्चा में रहे. किसके बाद वे आप इंडिया लौटकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।