Irani Cup 2022 : वर्तमान समय में देश और विदेश में कई सीरीज और कई प्रकार के टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं। उन्हीं में से एक ईरानी कप खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के दौरान आज सौराष्ट्र का मुकाबला शेष भारत से होगा। भारतीय क्रिकेट टेस्ट के महाराजा चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। काफी लंबे समय से चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अगर इस टूर्नामेंट में चेतेश्वर पुजारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया में इनको जल्दी से वापसी करने का मौका मिल सकता है।
बड़ा मौका है चैंपियन बनने का सौराष्ट्र टीम को
सौराष्ट्र टीम पहले थी बहुत से मुकाबले को अपने नाम किए हैं। वही इस बार फिर ईरानी ट्रॉफी में हिस्सा लिए है। क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण लगातार दो सीजन तक यह मुकाबला आयोजित नहीं हो सका था। अब शेष भारत बनाम रणजी चैंपियन का मुकाबला टीम इंडिया के ट्रायल मुकाबले की तरह हुआ करता था। जहां अच्छा प्रदर्शन करने पर भारतीय क्रिकेट टीम के जगह मिलना सुनिश्चित ही माना जाता था।
चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया से है बाहर
ईरानी ट्रॉफी के तहत भारतीय खिलाड़ियों को टीम इंडिया में खेलने का सर्वश्रेष्ठ तरीका साबित हो सकता है। बता दें, इसमें ज्यादातर वो खिलाड़ी शामिल हैं जोकि न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में अनऑफिशियल सीरीज का हिस्सा थे। लेकिन सौराष्ट्र टीम के पास चेतेश्वर पुजारा मौजूद है। पुजारा ने अपने पिछले काउंटी क्रिकेट मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किए थे।
पिछले मुकाबलों में तथा काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन काफी सही रहा इन्होंने कई शतक भी जड़े तथा अर्धशतक भी लगाए। तथा मजेदार की बात यह है कि इन्होंने तेज गेंदबाज उमरान मलिक, कुलदीप सेन और अर्जन,आर साईं किशोर और सौरभ कुमार जैसे गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
वही इस टूर्नामेंट में सौराष्ट्र की गेंदबाजी की अगुवाई जयदेव उनादकट के हाथों में सौंपी गई है।
आइए जानें दोनों टीमों के स्क्वाड
सौराष्ट्र क्रिकेट टीम स्क्वाड :
जयदेव उनादकट (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शेल्डन जैकसन, अर्पित वसावदा, चिराग जानी, कमलेश मकवाना, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, प्रेरक मांकड़, चेतन सकारिया, स्नेल पटेल, विश्वराजसिंह जडेजा, कुशांग पटेल, हार्विक देसाई और समर्थ किशन परमार।
शेष भारत टीम स्क्वाड :
हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल,
अभिमन्यु ईश्वरन, यश ढुल, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, केएस भारत, उपेंद्र यादव, जयंत यादव, सौरभ कुमार, आर साई किशोर, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, कुलदीप सेन और अर्जन नागवासवाला।