IND vs SL 3rd ODI live update: आखिरी मुकाबले मे शुभमन गिल के बल्ले से निकला आग, खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए जड़ दिया शतक, विराट कोहली ने भी दिखाया अपने बल्ले का दम
भारत बनाम श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आज तीसरा और अंतिम मुकाबला केरला के तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस सीरीज मै 2_0 से बढ़त बना के आगे चल रही है, और इस सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। अब अंतिम और आखिरी मुकाबले को भी जीतकर श्रीलंका को क्लीन स्वीप करना चाहेगी भारत। वही इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है।
शुभमन गिल ने जड़ दिया लाजवाब सतक
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को एक तूफानी शुरुआत दिया है। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए एक बेहतरीन सतक जड़ दिया है। शुभ्मन गिल ने मात्र 92 गेंदों का सामना करके 109 रन बना दिया है।
जिस दौरान उन्होंने 13 चौके और दो छक्के लगाए हैं। इनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 42 रन बनाया। लेकिन दुर्भाग्यवश चमिका करुणारत्ने की गेंद पर अविष्का फर्नांडो के हाथों कैच थमा बैठे। इस दौरान रोहित शर्मा ने 2 चौके और 3 छक्के भी लगाएं। क्रीज पर विराट कोहली विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं कोहली ने भी 49 गेंदों में 54 रन की तेज़तरार पारी खेल दी हैं , इस दौरान कोहली ने 6 चौके भी लगाए हैं। भारतीय टीम का अभी स्कोर 32 ओवर में 220 पर 1 विकेट है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका टीम की प्लेइंग इलेवन
अविष्का फर्नांडो, एन. फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एशन भंडारा, चरिथ असालंका, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, जे. वांडेर्से, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लाहिरु कुमारा।