क्रिकेट के 360° कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स ने आज के दौर में हर देश के अंदर अपने छाप को छोड़ा है। हालांकि इनकी बल्लेबाजी को देखकर हर कोई दंग रह जाता था। क्योंकि इनके अंदर बल्लेबाजी करने का तरीका बाकी बल्लेबाजों के मुकाबले बेहद अलग था। हालांकि इस बड़े खिलाड़ी ने 2018 के दौरान सन्यास का ऐलान कर दिया था।
आपको याद दिला दो 2018 के दौरान अपने पिक पर थे उस दौरान इन्होंने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिए थे। लेकिन अब जाकर उनके संन्यास का मुख्य कारण पता चला है। आइए जाने।
टीम का माहौल नही था बेहतर- डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स ने एक साक्षात्कार के दौरान अपने संन्यास को लेकर बात करते हुए कहा कि, ‘उस समय साउथ अफ्रीफा की टीम का माहौल मेरे लिए सबसे बड़ी समस्या थी। मेरे पास वह टीम सेटअप नहीं था। जिसकी मुझे बहुत जरूरत थी। बाउचर, स्मिथ और जैक कैलिस के रिटायरमेंट के बाद मैंने कई दोस्त भी खोए। फिर अचानक से वहां मेरे लिए कोई नहीं रहा।’
मुझे किसी का साथ नही मिला
डिविलियर्स आगे बोले, ‘कुछ और खिलाड़ी थे जो मुझसे जूनियर थे उन्होंने टीम के लिए कुछ ही मैच खेलें थे। मेरे उपर चीजों को चलाने की काफी जिम्मेदारी थी। जो मुझे काफी अच्छा भी लग रहा था। लेकिन आपको इसके लिए 4–5 लोगों का ग्रुप चाहिए होता है। जो इन चीजों को समझे। लेकिन ऐसा टीम में नहीं हुआ। कुछ लोग इनमें से ज्यादा पर्सनल थे कुछ नहीं भी। फिर मुझे लगा कि मेरा यही समय है।’
एबी डिविलियर्स का क्रिकेट करियर
दरअसल दोस्तो एबी डी विलियर्स ने अपने देश के लिए 228 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 9577 रन बनाए हैं। वही टेस्ट मुकाबले की बात करें तो इन्होंने 114 मुकाबलों में 50 की औसत से 8765 रन बनाए हैं।
वैसे क्या आप भी एबी डिविलियर्स के शाॅट के दीवाने हैं कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।