“अब की बार 500 पार” मुकाबले से पहले स्टीव स्मिथ ने दिया टीम इंडिया को खुली चुनौती कहा- टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

अब की बार 500 पार

जैसा कि दोस्तों कुछ दिनों के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। वही आपको बता दिया मुकाबला 9 फरवरी से शुरू होगा। जिसका प्रथम मुकाबला नागपुर से लाइव होगा। हालांकि इन दिनों भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। लेकिन आपको बता दें हाल ही में स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया को चेतावनी दे दी है। आइए जाने इस दौरान स्टीव स्मिथ ने क्या कहा।

स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया को दी खुली धमकी

स्टीव स्मिथ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, वे इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है और बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। स्मिथ ने कहा कि वे पिछले दौरे पर किए गए अपने प्रदर्शन को दुहराना चाहेंगे और इसके लिए वो पूरी कोशिश करेंगे। स्मिथ जैसे बल्लेबाज का ये बयान इंडियन बॉलर्स के लिए काल साबित हो सकता है क्योंकि स्मिथ लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं’।

पिछले सीरीज में धूम मचाए थे स्टीव स्मिथ

जैसा कि दोस्तों आपको याद दिला दें इस साल 2017 में जब ऑस्ट्रेलिया टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत आई थी, तब उस दौरान ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को 2-1 से हार जाती है। लेकिन उस दौरान स्मिथ का बल्ला खूब चला था।

आपको बता दें इसमें तो नहीं उस दौरान चार टेस्ट मुकाबलों में 499 रन जड़े थे। वहीं टीम इंडिया के खिलाफ स्टीव स्मिथ की करियर की बात करें तो इन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें इन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक जड़ते हुए 60 की औसत से 660 रन बनाए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top