भारत बनाम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज के आखरी और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम के उप कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सभी को हैरान कर दिया। सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 26 गेंदों में ही अपना अर्धशतक बना लिया था। अपना अर्धशतक लगाने से पहले सूर्यकुमार यादव ने एक ऐसा शॉट जड़ा था जिसे देखकर सभी की आंखें खुली की खुली रह गई। सूर्यकुमार यादव ने 13वे ओवर में दिलशान मदूषणका की गेंद पर 360 डिग्री में गुलाटिया मार के फाइन लेग के ऊपर से एक फ्लैट छक्का लगा दिया। इस शॉट को देखकर श्रीलंका के सभी खिलाड़ीयों के आंखें खुली की खुली रह गई।
सूर्य कुमार ने मैदान में सोकर लगा दिया फ्लैट छक्का
जब सूर्यकुमार यादव को 13 ओवर के लिए गेंदबाजी करने आए श्रीलंका के गेंदबाज दिलशान मदूषणका ने पहले ही समझ लिया था सूर्या कैसा शॉट खेलेंगे । क्योंकि सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद से फाइन लेग के ऊपर से शॉट लगाने के लिए मन बना चुके थे। इसके बाद सूर्या ने ठीक ऐसा ही किया। ऐसे में श्रीलंका के गेंदबाज दिलशान मदूषणका ने बेहतरीन तरीके से अपने गेंद को फाइन लेग की दिशा में फेंका , लेकिन सूर्यकुमार यादव पहले से ही तैयार थे सूर्या की हेलमेट के सामने आ रही गेंद को उन्होंने फाइन लेग के दिशा में एक अविश्वसनीय शॉट खेलकर सभी को हैरान कर दिया।
अगर चूकते तो हो जाते आउट लेकिन अपने बल्ले से किया श्रीलंका के गेंदबाज को शॉट _आउट
सूर्यकुमार यादव अगर इस गेंद को शॉट मारने में चूक जाते तो आउट होने के साथ साथ, उन्हें गंभीर रूप से चोट भी लग सकती थी। लेकिन अपनी बेहतरीन टाइमिंग के साथ ही इस गेंद को छक्के के लिए भेज डाला । सूर्या के इस शॉट को देखकर श्रीलंका के गेंदबाज और मैदान मैं खड़े सभी खिलाड़ियों की आंखे खुली की खुली रह गई ।
Genius 🥵@surya_14kumar 🇮🇳#sky #SuryakumarYadav #INDvSL #INDvsSL #SLvsIND #CricketTwitter pic.twitter.com/MNcThn3OYT
— HarshitMahiRaina73 🇮🇳 (@MahiRaina73) January 7, 2023