सुरेश रैना का अब तक का कैसा रहा अंतरराष्ट्रीय करियर, कठिन समय में किसने दिया साथ, साथ ही जानिए कैसा है इनका लाइफ़स्टाइल

सुरेश रैना

भारतीय टीम के शान कहे जाने वाले और आईपीएल के मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को मुराद नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए ऐसा प्रदर्शन दिखाया है कि आज भी यह कई फैंसो के दिलों पर राज करते हैं।

Suresh Raina Retirement On This Day 15th August Indian Cricket Team Chennai  Super Kings | Suresh Raina Retirement: धोनी के साथ आज ही के दिन रैना ने भी  लिया था संन्यास, जानें

बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी थे शूरवीर

रैना बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी भी है। हालांकि यह अपने बल्लेबाजी के लिए चारों तरफ जाने जाते हैं लेकिन इन्होंने अपने गेंदबाजों से कई बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

Suresh Raina Retirement: सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया  संन्यास, ट्वीट कर दी

कैसा है सुरेश रैना का परिवार

सर्वप्रथम सुरेश रैना के पिता का नाम त्रिलोक चंद्र है। जो कि सेना सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी थे। वही सुरेश रैना की प्रारंभिक स्थल जम्मू-कश्मीर में रेनवारी है। उनकी मां परवेश रैना धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश से है। सुरेश रैना के तीन बड़े भाई है जिनका नाम दिनेश रैना, नरेश रैना और मुकेश रैना और उनकी एक बड़ी बहन रेणू हैं. दिनेश, जो सुरेश की तुलना में आठ साल बड़े है, एक विद्यालय मास्टर है।

suresh raina shared a family photo people are asking this question - रैना  की फैमिली फोटो में दिखे दो बच्चे, लोगों ने पूछा- बेटा कब हुआ

 

कौन है रैना की धर्मपत्नी

आपको बताते सुरेश रैना की शादी 3 अप्रैल साल 2015 को प्रियंका चौधरी से दिल्ली के लिए ला प्लेस होटल में हुई थी। सुरेश रैना की की एक बेटी भी है जिनका नाम ग्रासिया रैना है और ग्रासिया का जन्म 14 मई 2016 को एम्स्टर्डम, नीदरलैंड में हुआ।

सुरेश रैना ने ट्वीट कर पत्नी को किया प्यार का इजहार, फैंस ने की क्रिकेटर की  तारीफ - Republic Bharat

शानदार रिकॉर्ड है रैना के पास

सुरेश रैना क्रिकेट के सभी तीन प्रारूपों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाडी हैं। रैना आईपीएल में 4540 रनों के साथ शीर्ष रन स्कोरर भी हैं और साथ में लगातार आईपीएल सत्रों में रैना 400 रन से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

रैना के रिटायरमेंट पर पत्नी प्रियंका की इमोशनल पोस्ट आई सामने, लिखा- मुझे  आप पर गर्व है - emotional post by wife priyanka on raina s retirement wrote  i am proud of

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top