भारतीय टीम के शान कहे जाने वाले और आईपीएल के मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को मुराद नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए ऐसा प्रदर्शन दिखाया है कि आज भी यह कई फैंसो के दिलों पर राज करते हैं।
बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी थे शूरवीर
रैना बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी भी है। हालांकि यह अपने बल्लेबाजी के लिए चारों तरफ जाने जाते हैं लेकिन इन्होंने अपने गेंदबाजों से कई बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
कैसा है सुरेश रैना का परिवार
सर्वप्रथम सुरेश रैना के पिता का नाम त्रिलोक चंद्र है। जो कि सेना सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी थे। वही सुरेश रैना की प्रारंभिक स्थल जम्मू-कश्मीर में रेनवारी है। उनकी मां परवेश रैना धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश से है। सुरेश रैना के तीन बड़े भाई है जिनका नाम दिनेश रैना, नरेश रैना और मुकेश रैना और उनकी एक बड़ी बहन रेणू हैं. दिनेश, जो सुरेश की तुलना में आठ साल बड़े है, एक विद्यालय मास्टर है।
कौन है रैना की धर्मपत्नी
आपको बताते सुरेश रैना की शादी 3 अप्रैल साल 2015 को प्रियंका चौधरी से दिल्ली के लिए ला प्लेस होटल में हुई थी। सुरेश रैना की की एक बेटी भी है जिनका नाम ग्रासिया रैना है और ग्रासिया का जन्म 14 मई 2016 को एम्स्टर्डम, नीदरलैंड में हुआ।
शानदार रिकॉर्ड है रैना के पास
सुरेश रैना क्रिकेट के सभी तीन प्रारूपों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाडी हैं। रैना आईपीएल में 4540 रनों के साथ शीर्ष रन स्कोरर भी हैं और साथ में लगातार आईपीएल सत्रों में रैना 400 रन से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।