आपको बता दें दोस्तों आईपीएल 2023 का ट्रॉफी चेन्नई सुपर किंग्स के नाम रहा। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज अंबाती रायडू ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दिए हैं। अंबाती रायडू ने अपने करियर के आखिरी मुकाबले में 200 के स्ट्राइक रेट के साथ 9 गेंदों पर 18 रनों की बेमिसाल पारी खेले थे।
हालांकि अब खबर आ रही है कि अंबाती रायडू अब राजनीति के करियर में अपने कदम को रख चुके हैं। आंध्र प्रदेश में अपनी राजनीति का सफर शुरू करेंगे। इस बात की जानकारी खुद चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी ने दी।
राजनीति में उतरे अंबाती रायडू
आईपीएल से संन्यास लेने के बाद अंबाती रायुडू राजनीति में अपने करियर की शुरूआत कर सकते है। उन्होंने TOI को दिए एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टी करते हुए कहा,
“पढ़े-लिखे युवा लोगों को राजनीति में आना चाहिए और बदलाव लाने की कोशिश करनी चाहिए। इसी विचार को ध्यान में रखते हुए मैंने ये फैसला लिया है। कई राजनीतिक दलों ने मुझसे बातचीत की है। मैं सही वक्त आने पर अपने फैसले की घोषणा करूंगा।”
आंध्र प्रदेश के सीएम ने कहा है रायडू को लड़ना चाहिए चुनाव
दरअसल दोस्तों आपको बता दे आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी चाहते हैं कि अंबाती रायडू चुनाव लड़े। हालांकि सीएम जगन मोहन का मानना है कि अंबाती रायडू एक पढ़े लिखे शिक्षित व्यक्ति हैं और अब वह क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं ऐसे में उनको चुनाव लड़ना चाहिए।
टीम इंडिया के खिलाड़ी रख चुके हैं राजनीति में कदम
बता दें कि क्रिकेट और राजनेताओं का चोली-दामन का का साथ रहा है। अंबाती रायुडू से पहले पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने राजनीतिक पार्टियों का दामन थामा है जैसे मनोज तिवारी, कृति आदाज, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अजरूद्दीन, नवजोज सिंह सिद्दू , हरभजन सिंह न जाने ऐसे कितने खिलाड़ी है जिन्होंने क्रिकेट के बाद पॉलटिक्स कि दुनिया में कदम रखा।
आपको क्या लगता है दोस्तों अंबाती रायडू राजनीति में अपने कदम को रखेंगे। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।