श्रीलंका को वनडे में 3-0 से सफाया करने के बाद आज इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेल रही है.भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.आज के मैच में टीम इंडिया ने तीन बदलाव किए है.केएल राहुल,श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल इस श्रृंखला में टीम का हिस्सा नहीं है.इसलिए इनकी जगह मैच में ईशान किशन, सूर्या कुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका मिला है.
रोहित एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम
कप्तान रोहित और शुभमन की जोड़ी ने भारत को एक सधी हुई शुरुआत दी.दोनो ने 12.1 ओवर में 60 रनो की साझेदारी कर एक बार फिर भारत को अच्छी स्टार्ट दिया.रोहित शर्मा पिछले मैचों की तरह ही एक अच्छी पारी खेलकर आउट हो गए.उन्होंने 34 रन बनाए.जिसमे 2 शानदार छक्के भी शामिल थे.इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके देखने को मिले.लग रहा था की रोहित आज बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन वह एक बार फिर ऐसा करने में नाकाम रहे.कप्तान शर्मा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिक्नर के गेंद को सीधे बल्ले से हवा में खेल दिया , डरेल मिचेल ने उनका एक आसान सा कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन की ओर भेज दिया.
— realroshanmishra (@realroshanmish1) January 18, 2023
आज की दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (WK), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
न्यूज़ीलैंड
टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, डेवन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्यूसन.